Move to Jagran APP

India-Nepal: नेपाल ने दार्चुला में भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई, APF तैनात

भारतीय सीमा पर APF कर्मियों की नवीनतम पोस्टिंग नेपाल ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर की है।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Tue, 04 Aug 2020 02:48 PM (IST)
Hero Image
India-Nepal: नेपाल ने दार्चुला में भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई, APF तैनात
काठमांडू, एएनआइ। नेपाल ने धारचुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (APF) की एक बटालियन तैनात की है, जो कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा के भारतीय क्षेत्रों के पास स्थित है। बताया गया कि सोमवार को एपीएफ कर्मियों की एक बटालियन को क्षेत्र की सुरक्षा की देखरेख के लिए उत्तराखंड के धारचूला के पास नेपाल के दार्चुला   में तैनात किया गया है। भारतीय सीमा पर APF कर्मियों की नवीनतम पोस्टिंग, नेपाल ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर की है। इस तैनाती के पीछे केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा की गई पूर्व घोषणा भी वजह बताई जा रही है, जिसके बाद भारत और नेपाल के रिश्ते खराब होने की बात कही जा रही है।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने एएनआई से सूत्र की जानकारी को पुष्ट करते हुए कहा, 'यह फैसला भारतीय और चीनी सीमा के साथ बॉर्डर आउट पोस्ट (BoP) की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा संसद में की गई घोषणा के साथ आता है। वहीं, छंगरू, डमलिंग, जौलजीबी, लाली, झूलाघाट और कई अन्य जगहों पर भी योजना बनाई गई है और मंत्रालय इसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहा है।' बता दें कि नेपाल द्वारा कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख के भारतीय क्षेत्रों का दावा किया गया है। नेपाल के इस बड़े दावे के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है।

इससे पहले सूचना मिली थी कि वाल्मीकिनगर से सटे नेपाली क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नेपाल सरकार तीन हेलीपैड का निर्माण करा रही है। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि समय आने पर नेपाली सेना तीनों हेलीपैड का उपयोग कर सकती है। ताजा मामले की सूचना के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है।

सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के नवलपरासी जिले के नरसही गाविस के वार्ड चार में भारतीय क्षेत्र के सामने नेपाल अपने क्षेत्र में गंडक नदी के पास एक हेलीपैड तैयार कर रहा है। यहां एक अस्थायी टिन शेड का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसमें अभी वहां काम करने वाले मजदूर रहेंगे। इससे पूर्व गंडक बराज (नेपाली क्षेत्र ) के पास नेपाली आर्मी की अस्थायी चौकी बनाई गई थी। दूसरा हेलीपैड त्रिवेणी में आर्मी कैंप के पास और तीसरा नवलपरासी जिले के उज्जैनी में बन रहा है। उज्जैनी उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले से करीब 10 किमी की दूरी पर है। उधर, सशस्त्र सीमा बल ( एसएसबी) 21 वीं वाहिनी के सेनानायक राजेंद्र भारद्वाज ने फोन बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। जवान लगातार चौकसी बरत रहे हैं।