Nepal के MP के घर में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट; मां की मौत, सांसद को एयरलिफ्ट कर मुम्बई लाने की तैयारी
Nepal News नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी के घर में बुधवार की रात एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें उनकी मां की मौत हो गई। हालांकि सासंद भी गंभीर रूप से झुलस चुके हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मुम्बई एयरलिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 16 Feb 2023 01:42 PM (IST)
नेपाल, एएनआई। नेपाल के सांसद चंद्र भंडारी के साथ बुधवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, घर का एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण सांसद चंद्र भंडारी और उनकी मां गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में उनकी मां हरिकला भंडारी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सांसद को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया जाएगा।
80 फीसदी झुलस गई थीं सांसद की मांजानकारी के मुताबिक, बुधवार को काठमांडू के बुद्धनगर में रात 10.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) सांसद चंद्र भंडारी के घर में एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिसमें वो और उनकी मां बुरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट में सांसद चंद्र भंडारी 25 फीसदी झुलसे हैं, जबकि उनकी मां लगभग 80 फीसदी झुलस गई थीं।
इलाज के लिए लाए जाएंगे मुम्बई
घटना के तुरंत बाद उन्हें कीर्तिपुर बर्न्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सांसद की मां की हालत गंभीर बताई थी, जिसके कारण सांसद और उनकी मां को बेहतर इलाज के लिए मुम्बई एयरलिफ्ट करने का प्लानिंग हो रही थी। इसी बीच उनकी मां हरिकला भंडारी ने दम तोड़ दिया।