Nepal Plane Crash: एक ही झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार; हादसे में एयरलाइन के कर्मचारी, पत्नी और बेटे की मौत
Nepal Plane Crash नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को हुए विमान हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शौर्य एयरलाइन के विमान में आग लग गई । दुर्घटना के समय विमान में कुल 19 लोग सवार थे।
पीटीआई, काठमांडू। Kathmandu Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) से उड़ान भरने के तुरंत बाद शौर्य एयरलाइन (Saurya Airline) के विमान में आग लग गई। दुर्घटना के समय विमान में कुल 19 लोग सवार थे।
हादसे का शिकार हुआ कर्मचारी का परिवार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में एयरलाइन के एक टेक्निशन मनु राज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा उनके चार साल के बेटेआदि राज शर्मा की दुर्घटना में मौत हो गई। प्रिजा ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थीं।
Video shows moment of plane crash in Nepal's Kathmandu.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 24, 2024
18 people have died as the plane skid off the runway.#Nepal #PlaneCrash pic.twitter.com/YIviYnyz3o
विमान में सवार थे 19 लोग
वहीं, इस हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरलाइन के दो चालक दल के सदस्यों और तकनीकी कर्मचारियों सहित कुल 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सौर्य एयरलाइंस ने बताया कि हादसेकेपी शर्मा ओली ने क्या कहा?
इस हादसे पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में हुई लोगों की दुखद मौत से दुखी हैं। पीएम ने बताया कि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने दुख की इस घड़ी में सभी से धैर्य रखने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ेंः अचानक हवा में पलटा विमान, जमीन पर गिरते ही हुआ राख; देखें नेपाल प्लेन क्रैश के आखिरी कुछ सेकंड का VIDEO
Nepal Plane Crash: पिछले साल 68 लोगों की मौत... दुखद है नेपाल में हवाई दुर्घटनाओं का इतिहास; 1992 का विमान हादसा था सबसे भयावह