सोशल मीडिया पर भी छाए नमो, नेपाल के प्रधानमंत्री ने तीन भाषाओं में दी बधााई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को नेपाल में उनके समकक्ष ने तीन भाषाओं में बधाई दी है।
By Ramesh MishraEdited By: Updated: Tue, 17 Sep 2019 09:09 AM (IST)
काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर तीन अलग-अलग भाषाओं में बधाई दी है। उनका बधाई संदेश हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा में है। ओली ने अंग्रेजी में ट्वीट किया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना करता हूं। हम आगे चलकर नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।'
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं। यह नमो का क्रेज है। इस कड़ी में विदेश में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के साथ कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं उनके समकक्षों की बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इससे प्रधानमंत्री से जुड़े सात अलग-अलग ट्विटर, हैशटैग, माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉगिंग साइट पर शीर्ष 10 भारत के रुझानों में शामिल हो गए। जबकि #happybirthdaynarendramodi भारत के रुझानों में चार्ट में सबसे ऊपर है। #HappyBirthdayPM #ShriNarendraModi क्रमश: दूसरे व पाचवें स्थान पर चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं। यह नमो का क्रेज है। इस कड़ी में विदेश में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों के साथ कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं उनके समकक्षों की बधाई संदेश मिल रहे हैं। उनके शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इससे प्रधानमंत्री से जुड़े सात अलग-अलग ट्विटर, हैशटैग, माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉगिंग साइट पर शीर्ष 10 भारत के रुझानों में शामिल हो गए। जबकि #happybirthdaynarendramodi भारत के रुझानों में चार्ट में सबसे ऊपर है। #HappyBirthdayPM #ShriNarendraModi क्रमश: दूसरे व पाचवें स्थान पर चल रहा है।
विदेश की रोचक खबरों पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें