Nepal Election: प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा चुने गए संसदीय दल के नेता, चुनाव समिति ने जारी किया नोटिस
Nepal Election नेपाल की चुनाव समिति ने नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए विजेता घोषित किया है। इसके साथ ही नेपाल की चुनाव समिति ने एक नोटिस भी जारी किया है।
By Nidhi AvinashEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 12:17 PM (IST)
नेपाल, एजेंसी। Nepal Election: नेपाल में संसदीय नेता के चुनाव की घोषणा हो गई है। चुनाव समिति ने नेपाल के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को संसदीय दल के नेता पद के लिए विजेता घोषित किया है। इसके साथ ही नेपाल की चुनाव समिति ने एक नोटिस भी जारी किया है।
बता दें कि संसदीय नेता के चुनाव के लिए मतदान 100% टर्नओवर के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यवाहक सरकार शेर बहादुर देउबा और पार्टी के महासचिव गगन थापा ने पार्टी संसदीय नेता के चुनाव के लिए अपना वोट भी डाला।
39 मतों से प्रतिद्वंद्वी गगन कुमार थापा को हराया
चुनाव समिति के अधिकारियों के मुताबिक, शेर बहादुर देउबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्टी महासचिव गगन कुमार थापा को 39 मतों से हराया। 76 वर्षीय देउबा को 64 वोट मिले, जबकि 45 वर्षीय थापा को केवल 25 वोट मिले। मतदान में पार्टी के सभी 89 सांसदों ने हिस्सा लिया। हाल ही में हुए आम चुनावों में प्रतिनिधि सभा में पार्टी ने 89 सीटें जीती हैं।कैलिफोर्निया में भूकंप के तेज झटके, 2 लोगों की मौत; रिक्टर स्केल 6.4 मापी गई तीव्रता