Move to Jagran APP

इस देश में आजीवन सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे युवा, सरकार ने लगाया धूम्रपान पर सबसे कड़ा प्रतिबंध

New Zealand cigarettes ban न्यूजीलैंड ने मंगलवार को एक कानून पारित किया है। इस कानून के तहत 1 जनवरी 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को कभी भी तंबाकू न खरीदा और न ही बेचा जा सकता है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 13 Dec 2022 02:33 PM (IST)
Hero Image
इस देश में आजीवन सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे युवा, सरकार ने लगाया धूम्रपान पर सबसे कड़ा प्रतिबंध
वेलिंगटन, एजेंसी। New Zealand cigarettes ban: न्यूजीलैंड के युवा अब सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे। सिगरेट की लत से देश के भविष्य को बचाने के लिए न्यूजीलैंड ने मंगलवार को एक कानून पारित किया है। इस कानून के तहत 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को कभी भी तंबाकू न खरीदा और न ही बेचा जा सकता है। कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु भी साल दर साल ब़़ढाई जाती रहेगी।

जानें क्या कहता है कानून

सिगरेट खरीदने वाले युवाओं पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद कोई भी व्यक्ति अब से 50 साल बाद सिगरेट का पैकेट खरीदने से पहले अपना पहचान पत्र दुकानदार को दिखाना होगा कि वो कम से कम 63 वर्ष का है। सरकार का लक्ष्य 2025 तक देश में धूम्रपान करने वालों की संख्या पांच प्रतिशत कम करना है।

वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे पहले ही धूम्रपान कम हो जाएगा। इस नए कानून के लागू होने के बाद अब तम्बाकू बेचने के लिए अनुमत खुदरा विक्रेताओं की संख्या 6 हजार से घटकर 600 हो जाएगी। इसके अलावा धूम्रपान करने वाले तम्बाकू में अनुमत निकोटीन की मात्रा में भी कमी होगी।

India-China Border: तवांग संघर्ष पर चीन ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'भारतीय सीमा पर नियंत्रण में है स्थिति'

संसद में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया तर्क

स्वास्थ्य मंत्री डॉ आयशा वेराल ने संसद में सांसदों से कहा, 'ऐसे उत्पाद को बेचने की अनुमति देने का कोई अच्छा कारण नहीं है जो इसका इस्तेमाल करने वाले आधे लोगों की मौत का कारण बनता है और मैं आपको बता सकती हूं कि हम इसे भविष्य में समाप्त कर देंगे, क्योंकि हम इस कानून को पारित कर रहे है।' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली धूम्रपान के कारण होने वाली बीमारियों, जैसे कैंसर, दिल का दौरा, स्ट्रोक के इलाज के लिए अरबों डॉलर की बचत करेगी। ये विधेयक पीढ़ीगत बदलाव लाएगा और युवाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य की विरासत छोड़ेगा।'

सांसदों ने किया भारी मतदान

सांसदों ने 76 से 43 तक के कानून को पारित करने के लिए पार्टी लाइन के साथ मददान किया। इस बिल का लिबर्टेरियन एक्ट पार्टी ने जनकर विरोध किया और कहा कि न्यूजीलैंड में छोटे दुकानों पर भारी असर पड़ेगा क्योंकि वे सिगरेट नहीं बेच पाएंगे। एसीटी के डिप्टी लीडर ब्रुक वैन वेल्डन ने कहा, 'हम इस बिल का विरोध करते हैं क्योंकि यह एक बुरा बिल है और इसकी खराब नीति है। न्यूजीलैंडर्स के लिए बेहतर परिणाम नहीं होंगे।'

Australia shoot: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गोलीबारी, 2 पुलिस अधिकारी समेत 6 की मौत

न्यूजीलैंड के 8% वयस्क प्रतिदिन करते हैं धूम्रपान

स्टैटिस्टिक्स न्यूजीलैंड ने पिछले महीने बताया कि 8% वयस्क प्रतिदिन धूम्रपान करते हैं, जो दस साल पहले 16% से कम था। इस बीच, छह साल पहले 1% से भी कम की तुलना में 8.3% वयस्कों ने प्रतिदिन ई सिगरेट पिया। स्वदेशी माओरी के बीच धूम्रपान की दर अधिक बनी हुई है। बता दें कि न्यूजीलैंड पहले से ही 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए सिगरेट की बिक्री को प्रतिबंधित कर चुका है। कई स्वास्थ्य एजेंसियों ने इस कानून का स्वागत किया गया।

France के लिडल स्टोर में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से तीन लोगों को किया घायल