Move to Jagran APP

Generational Smoking Ban: धूम्रपान प्रतिबंध कानून खत्म करेगा न्यूजीलैंड, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने की फैसले की आलोचना

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को न्यूजीलैंड में लागू धूम्रपान प्रतिबंध को खत्म करने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रतिबंध को इसलिए खत्म किया जा रहा है क्योंकि ऐसे में सरकार को टैक्स से लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने कालाबजारी की समस्या पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध खत्म करने के बाद सरकार को सिगरेट की बिक्री पर टैक्स प्राप्त होगा।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 29 Nov 2023 06:17 AM (IST)
Hero Image
न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन शपथ ग्रहण के दौरान मीडिया से बात करते हुए। (फोटो- एपी)
एएफपी, वेलिंग्टन। क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही एक चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड में लागू धूम्रपान प्रतिबंध कानून को खत्म करने का निर्णय किया है। प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का यह फैसला तंबाकू उद्योग के लिए बड़ी जीत है।

प्रधानमंत्री ने क्यों लिया प्रतिबंध खत्म करने का फैसला?

प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रतिबंध को इसलिए खत्म किया जा रहा है, क्योंकि ऐसे में सरकार को टैक्स से लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने कालाबजारी की समस्या पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध खत्म करने के बाद सरकार को सिगरेट की बिक्री पर टैक्स प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बने क्रिस्टोफर लक्सन; दो छोटी पार्टियों के साथ किया समझौता

प्रधानमंत्री लक्सन के अनुसार, सिगरेट पर प्रतिबंध से कालाबाजारी का अवसर पैदा होगा, जिस पर टैक्स नहीं लगेगा। बता दें कि 2008 के बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न द्वारा 'पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध' कानून लाया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री ने पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध किया था लागू

पूर्व प्रधानमंत्री ने जब इस कानून को लागू किया था, तब इस कदम की सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और धूम्रपान विरोधी अधिवक्ताओं ने प्रशंसा की थी। वहीं, अब इसे खत्म करने पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक बड़ा नुकसानदायक कदम साबित हो सकता है।

बता दें कि न्यूजीलैंड में सिर्फ आठ प्रतिशत लोग धूम्रपान करते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की सरकार ने एक ऐसे भविष्य की कल्पना की थी जहां पूरा देश पूरी तरह से धूम्रपान मुक्त हो।

यह भी पढ़ेंः New Zealand: न्यूजीलैंड में क्रिस्टोफर लक्सन के नेतृत्व में बनेगी गठबंधन सरकार, समझौते को लेकर अन्य दलों के साथ हुई बातचीत

पीढ़ीगत धूम्रपान प्रतिबंध कानून को पिछले साल लागू किया गया था और इसके ये 2008 के बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू की बिक्री बंद कर देता है।