Nicaragua Road Accident: निकारागुआ की राजधानी में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 16 की मौत
सेंट्रल अमेरिकी देश निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मनागुआ में एक पुल पर यात्रियों से भरी बस पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई। उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने शनिवार को बताया कि निकारागुआ की राजधानी मनागुआ के उत्तर में यह हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल पर हादसे का शिकार हो गई।
एएफपी, मनागुआ। सेंट्रल अमेरिकी देश निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मनागुआ में एक पुल पर यात्रियों से भरी बस पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई।
बस में सवार 16 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने शनिवार को बताया कि निकारागुआ की राजधानी मनागुआ के उत्तर में यह हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल पर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है।
बस में 70 से अधिक लोग थे सवार
उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में लगभग 70 लोग सवार थे।यह भी पढ़ें- तुर्किये सेना ने प्रतिबंधित संगठन कुर्दिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, इराक और सीरिया में मौजूद 29 ठिकानें तबाह