आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तर कोरिया ने रक्षा बजट में की बढ़ोतरी, बीते साल किए 70 से अधिक मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया ने रक्षा बजट में वृद्धि की है। इसके पीछे देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग के परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने की नीति को कारण माना जा रहा है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार देश की संसद ने बजट पर मुहर लगाई है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Thu, 19 Jan 2023 04:58 PM (IST)
सियोल, एपी: आर्थिक संकट से जूझ रहे उत्तर कोरिया ने रक्षा बजट में वृद्धि की है। इसके पीछे देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने की नीति को कारण माना जा रहा है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के अनुसार, देश की संसद ने बजट पर मुहर लगाई है। इसमें 1.7 प्रतिशत वृद्धि की गई है। हालांकि एजेंसी ने बजट के आकार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़े: Fact Check : सोनिया गांधी, पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के
दो दिन चला संसद का सत्र
उत्तर कोरिया में नाम मात्र की संसद का दो दिवसीय सत्र बुधवार को समाप्त हुआ। गत दिसंबर में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक सम्मेलन के दौरान किम ने रक्षा तैयारियों को तेज करने की बात कही थी। बता दें कि अमेरिका और पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने गत वर्ष अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों समेत 70 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।उत्तर कोरिया की अमेरिका को चुनौती
विश्लेषकों का कहना है कि किम के आक्रामक हथियारों के विस्तार और बढ़ते परमाणु सिद्धांत का उद्देश्य अमेरिका को परमाणु शक्ति के रूप में उत्तर कोरिया के विचारों को स्वीकार करने और आर्थिक रियायतों के लिए वार्ता में लाभ उठाने के लिए मजबूर करना है। गौरतलब है कि, देश की संसद ने वर्ष के राष्ट्रीय बजट का करीब 15.9 प्रतिशत रक्षा बजय में खर्च किया है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने संभवतः 2019 में रक्षा बजट पर लगभग 4 बिलियन अमरीकी डॉलर खर्च किए। जो कि इसके अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 26 प्रतिशत होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर कोरिया के द्वारा हथियारों का विकास सोवियत शैली से प्रेरित माना जा रहा है। यहां किम जोंग के आसपास के सत्ताधारी दल का नेतृत्व रक्षा उद्योगों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखता है।
यह भी पढ़े: टाइगर मच्छर पर बेअसर हो रहे कीटनाशक, जानिए क्या है बचाव