नहीं बाज आ रहा North Korea, फिर दागी मिसाइल, जापान सरकार ने जारी किया अलर्ट
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल टेस्ट किया जिसके बाद जापान ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया है। बता दें कि उत्तर कोरिया का एक हफ्ते में ये पांचवां मिसाइल टेस्ट है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 04 Oct 2022 03:55 PM (IST)
नई दिल्ली। एनएआइ। अपनी आदतों से बाज न आने वाले उत्तर कोरिया ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को टोक्यो के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी जिसके बाद से जापान ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर आश्रय स्थलों को खाली करने का आग्रह किया है।
क्योडा न्यूज के अनुसार, मंगलवार को जापान सरकार ने उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो और देश के उत्तरपूर्वी प्रांत आओमोरी के निवासियों को अपने घरों के अंदर ही रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर कोरिया ने एक हफ्ते में किया पांचवां मिसाइल टेस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर कोरिया ने एक हफ्ते में ये पांचवां मिलाइल टेस्ट किया है। क्योडो न्यूज के हवाले से मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा दागा गया मिसाइल जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर प्रशांत महासागर में सुबह 7:44 बजे गिरा।
इमरान खान का पाकिस्तान सरकार के खिलाफ फिर हल्ला बोल, आजादी मार्च की तैयारी
दक्षिण कोरिया का भी आया बयान
दक्षिण कोरियाई सेना ने अपने बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने जगंग के उत्तरी प्रांत में मुप्योंग-री से पूर्व की ओर कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। जापान सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए, क्योडो न्यूज ने बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल टेस्ट से अब तक किसी भी विमान या जहाज को कोई नुकसान आने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
Brazil President Election: ब्राजील में बोल्सोनारो के बने रहने के संकेत, लोगों का दक्षिणपंथ की ओर झुकाव बरकरार