North Korea: देश की गिरती जनसंख्या से परेशान हुआ तानाशाह किम जोंग उन, महिलाओं के कार्यक्रम में फूट-फूट कर रोया
North Korea Population उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग अपने देश की गिरती जनसंख्या को लेकर घबरा गया है। देश की गिरती जनसंख्या ने किम को इतना परेशान कर दिया है कि वो एक सार्वजनिक कार्यक्रम में रोते हुए दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में किम जोंग उत्तर कोरियाई महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का अनुरोध कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 06 Dec 2023 04:37 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, प्योंगयांग। उत्तर कोरिया का तानाशाह शासक किम जोंग अपने देश की गिरती जनसंख्या को लेकर घबरा गया है। देश की गिरती जनसंख्या ने किम को इतना परेशान कर दिया है कि वो एक सार्वजनिक कार्यक्रम में रोते हुए दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में किम जोंग उत्तर कोरियाई महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का अनुरोध कर रहे हैं।
दुनियाभर में अपने अजीबो-गरीब फैसले लेने के लिए विख्यात किम जोंग ने लोगों से उत्तर कोरिया की गिरती जन्म दर से निपटने के प्रयासों का आह्वान किया। किम को रोते हुए वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो सिर निचे करके आंसू पोछ रहे हैं।
जन्म दर की गिरावट को रोकना हमारी घरेलू जिम्मेदारी- किम जोंग
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने किम के हवाले से बताया है, "जन्म दर में गिरावट को रोकना और बच्चों की अच्छी देखभाल करना हम सभी की घरेलू जिम्मेदारी है, इसे हमें अपनी माताओं के साथ मिलकर संभालना है।" एजेंसी ने बताया है कि किम जोंग ने यह बातें राजधानी प्योंगयांग में महिलाओं के लिए आयोजित राष्ट्रीय मातृ बैठक में कहीं।NEW: North Korean dictator Kim Jong Un starts crying as he begs North Koreans to have more babies.
— Collin Rugg (@CollinRugg) December 5, 2023
North Korean birth rates are about to skyrocket 📈
The incident happened at the National Mothers Meeting hosted by the dictator who started dabbing his eyes in an effort to get… pic.twitter.com/F8xg0dZ05J
मुझे जब परेशानी होती है, हमेशा मांओं के बारे में सोचता हूं- किम
इस दौरान किम जोंग उन ने देश की राष्ट्रीय शक्ति को मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मुझे जब भी पार्टी और सरकार के काम में कोई परेशानी होती है, तो मैं हमेशा मांओं के बारे में सोचता हूं।"