क्या युद्ध की तैयारी कर रहा है उत्तर कोरिया? लड़ने के लिए 8 लाख लोगों के सेना में शामिल होने का किया दावा
उत्तर कोरिया ने दावा किया कि लगभग 800000 (8 लाख) नागरिकों ने स्वेच्छा से अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए देश की सेना में शामिल होने की इच्छा जताई है। उत्तर कोरिया का यह दावा ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च करने के बाद आया। (फाइल फोटो)
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 19 Mar 2023 08:32 AM (IST)
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच लगातार कुछ समय से तनातनी चल रही है। तो वहीं अब उत्तर कोरिया ने एक बड़ा दावा किया है।
जिसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं।सीएनएन कि रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया ने दावा किया कि लगभग 8,00000 (8 लाख) नागरिकों ने स्वेच्छा से अमेरिका के खिलाफ लड़ने के लिए देश की सेना में शामिल होने की इच्छा जताई है।
8 लाख लोग सेना में शामिल होने को तैयार
उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार रोडोंग सिनमुन अखबार ने बताया कि अकेले लगभग 8 लाख छात्रों और श्रमिकों ने अमेरिका का मुकाबला करने के लिए सेना में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के चल रहे सैन्य अभ्यास के जवाब में उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपनी ह्वासोंग-17 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) लॉन्च की थी।
उत्तर कोरिया ने की ICBM मिसाइल लॉन्च
जिसके बाद उत्तर कोरिया ने यह दावा किया कि देश के 8 लाख लोग उत्तर कोरिया की सेना में स्वंय से शामिल होना चाहते हैं।योनहाप न्यूज के अनुसार, दक्षिण कोरिया-यूएस फ्रीडम शील्ड (FS) अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, (ICBM) Hwasongpho-17 लॉन्च किया, जिसे देश ने "आक्रामकता के युद्ध की तैयारी" के रूप में दर्शाया है।