उत्तर कोरिया ने किया 'सुपर-लार्ज' रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण
उत्तर कोरिया ने किया सुपर-लार्ज रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण
By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 30 Mar 2020 07:56 AM (IST)
प्योंगयांग, पीटीआइ। उत्तर कोरिया ने 'सुपर-लार्ज' बहुउद्देशीय रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने सोमवार को उत्तर कोरिया के रोडोंग सिनमुन अखबार के हवाले से कहा कि रविवार को किया गया परीक्षण रहा है। बता दें कि विश्वभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद किम जोंग-उन मिसाइल परीक्षण में जुटा हुआ है। इसे लेकर उत्तर कोरिया की पूरे विश्व में आलोचना हो रही है। वैसे बता दें कि चीन के नजदीक होने के बावजूद उत्तर कोरिया में कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है।
दक्षिण कोरियाई संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, जापान के सागर की दिशा में उत्तरी कोरिया के पूर्वी शहर वॉनसन से रविवार को दो प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गए। उन्होंने 230 किलोमीटर (लगभग 143 मील) की उड़ान भरी। अधिकतम ऊंचाई 30 किलोमीटर (18 मील) थी। प्रक्षेपण सुबह 06:10 बजे हुआ।
दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस मिसाइल परीक्षण का विश्लेषण कर रही हैं। उत्तर कोरिया ने इस माह चौथी बार मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में भी कई मिसाइलें दागी थीं। अमेरिका और चीन ने प्योंगयांग को अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को समाप्त करने पर वार्ता बहाल करने को कहा है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आक्रामक अभियान चलाता रहा है। उसने बार-बार दावा किया कि उसकी सरजमीं पर संक्रमण का एक भी मामला नहीं है। हालांकि, विदेशी विशेषज्ञ इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया में महामारी गंभीर हो सकती है, क्योंकि उसके पास चिकित्सा सामग्री का अभाव है तथा उसकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बेहद खराब है।