किम जोंग-उन ने परमाणु हथियारों का उत्पादन तेजी से बढ़ाने की खाई कसम, अधिकारियों को दिया ICBM बनाने का आदेश
उत्तर कोरिया बड़े पैमाने पर सामरिक परमाणु हथियारों का उत्पादन करने के लिए तेजी से परमाणु हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है। किम जोंग-उन ने अधिकारियों को तेज और जवाबी हमला करने की क्षमता वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के निर्माण का आदेश दिया है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 01 Jan 2023 05:55 AM (IST)
सियोल, एपी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने परमाणु हथियारों के उत्पादन को 'तेजी से' बढ़ाने की कसम खाई है। राज्य मीडिया ने रविवार को बताया कि किम ने अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए देश की सैन्य शक्ति को तेजी से बढ़ाने का आह्वान किया क्योंकि अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरिया पर अधिक सैन्य दबाव लागू करते हैं।
परमाणु हथियारों को बढ़ावा दे रहा उत्तर कोरिया
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने किम का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया बड़े पैमाने पर सामरिक परमाणु हथियारों का उत्पादन करने के लिए 'तेजी से' परमाणु हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मजबूर है।
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने नए साल के दिन दागी बैलिस्टिक मिसाइल, आखिर किम जोंग-उन के दिमाग में चल क्या रहा है
किम ने अधिकारियों को ICBM बनाने की दिया आदेश
इसमें कहा गया है कि किम ने तेज, जवाबी हमला करने की क्षमता वाली एक नए प्रकार की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के निर्माण का भी आदेश दिया है। किम ने कथित तौर पर यह भी कहा कि उत्तर कोरिया निकट भविष्य में अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा। सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक के दौरान किम ने यह टिप्पणी की।