Move to Jagran APP

ISS पर ओलिंपिक का आयोजन, 'जीरो ग्रैविटी' में तैराकी समेत कई खेलों में अंतरिक्ष यात्रियों ने लिया हिस्सा

अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर अंतरिक्ष यात्रियों ने ओलिंपिक समापन समारोह देखने के साथ ही अंतरिक्ष में खेलों का आयोजन किया। अंतरिक्ष यात्रियों ने जीरो ग्रैविटी में तैराकी जिमनास्टिक्स और शार्प शूटिंग के वीडियो ट्वीट किए गए

By Monika MinalEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 05:15 PM (IST)
Hero Image
स्पेस में हुआ ओलिंपिक का आयोजन, सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने लिया हिस्सा
नई दिल्ली, आइएएनएस।   अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आइएसएस) में अंतरिक्ष यात्रियों ने ओलिंंपिक का आयोजन किया और जीरो ग्रैविटी में तैराकी तक का आनंद लिया। टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympic 2020) के समापन समारोह से अभिभूत हो अंतरिक्ष यात्रियों ने शून्य  में अपने ओलिंपिक खेल खेले। खेलों के लिए वहां न तो सामान्य जमीन थी और न ही अनुकूल वातावरण लेकिन अंतरिक्षयात्रियों ने अपनी सूझ बूझ से तैराकी के साथ जिमनास्टिक्स का भी भरपूर आनंद लिया। इस संबंध में फ्रांस के अंतरिक्ष यात्री थामस पेसिक्यू ने रविवार को ट्विटर पर कई वीडियो साझा किए हैं।

फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री पेसिक्यू यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ईएसए) से हैं। उनके ट्वीट किए वीडियो में आइएसएस के अंतरिक्ष यात्री बिना गुरुत्वाकर्षण के अपने प्रिय खेल खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शार्प शूटिंग का भी सत्र रखा जिसमें लक्ष्य अपना स्थान बदलता रहता है। उन्होंने निशाना रबर बैंड दिखने वाली एक वस्तु से लगाया और इसे 'वेटलेस शार्प शूटिंग' का नाम दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस खेल में ध्यान केंद्रित करने और कौशल (जीरो ग्रैविटी के संदर्भ में भाग्य) की आवश्यकता होती है।

उन्होंने वीडियो के परिचय में लिखा है कि क्रमबद्ध अंतरिक्ष तैराकी में अंतरिक्ष यात्रियों ने बिना पानी के ही शून्य में गोताखोरी की। इसके लिए उन्हें खासी मेहनत करनी पड़ी। उनके लिए यह टीमवर्क दिखाने का एक बेहतरीन अवसर था। पेसिक्यू ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बिना हैंडबाल के ही खेलने में उन्हें खेल के कुछ नियम बदलने पड़े लेकिन दोनों टीमों ने जीतने के लिए काफी मेहनत की। अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने इन विशेष खेलों के अंत में अपने-अपने देशों के नन्हें-नन्हें झंडों को भी स्पेस स्टेशन में लगाया। आखिर में जापान स्पेस एजेंसी (जाक्सा) के अकी होशाइद समापन समारोह की परंपरा का निर्वाह करते हुए ओलिंपिक फ्लैग को पेसिक्यू को सौंपा, क्योंकि 2024 में अगला ओलिंपिक फ्रांस में होने वाला है।