Move to Jagran APP

World News: काबुल में खदान विस्फोट में एक शख्स की मौत, तीन घायल; जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

अफगानिस्तान के काबुल में एक बार फिर एक विस्फोट की खबर सामने आई है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि पश्चिमी काबुल शहर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस जिला 3 के कोट-ए-सांगी इलाके में आज एक चिपचिपी खदान ने एक कार को निशाना बनाया जिससे चालक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 03:38 AM (IST)
Hero Image
काबुल में खदान विस्फोट में एक शख्स की मौत, तीन घायल
 आईएएनएस, काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में एक बार फिर एक विस्फोट की खबर सामने आई है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि पश्चिमी काबुल शहर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस जिला 3 के कोट-ए-सांगी इलाके में आज एक चिपचिपी खदान ने एक कार को निशाना बनाया, जिससे चालक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने शनिवार को कहा कि सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा कि सभी पीड़ित नागरिक थे, पुलिस इलाके में पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त

जापान के रक्षामंत्री ने आशंका जताई है कि जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने बताया कि चार चालक दल वाले दो एसएच-60 के हेलीकाप्टरों का शनिवार देर रात टोक्यो के दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में तोरीशिमा द्वीप के पास संपर्क टूट गया। आशंका है कि समुद्री आत्मरक्षा बल के दोनों हेलीकाप्टर रात प्रशिक्षण के दौरान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।