Hamas के हमले का एक साल: फिर अलर्ट पर Israel, किस मांग के लिए सड़कों पर उतरे कई देशों के लोग?
Israel Hamas War हमास के इजरायल पर मिसाइल अटैक को कल एक साल पूरा हो जाएगा। हमास के इस हमले में इजरायल के 1000 से ज्यादा लोगों की जान चले गई थी। इस हमले के बाद ही इजरायल ने हमास को नष्ट करने की कसम खाई और ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक से पलटवार किया। इजरायल के हमले में गाजा के 41000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Israel Hamas War इजरायल पर हमास के मिसाइल अटैक को कल एक साल पूरा हो जाएगा। हमास के इस हमले में इजरायल के 1000 से ज्यादा लोगों की जान चले गई थी। इस हमले के बाद ही इजरायल ने हमास को नष्ट करने की कसम खाई और ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक से पलटवार किया।
इजरायल फिर अलर्ट पर
- हमास के हमले का एक साल 7 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा। इसके चलते इजरायल ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है।
- एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि देश ईरान के मिसाइल हमले को लेकर भी अलर्ट पर है और जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
- यह अलर्ट तब आया जब इजरायल लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है, जिसके बारे में सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि उसे बिना किसी राहत के मारा जाएगा।