SCO Summit: समरकंद में आतंकी मसूद अजहर के सवाल पर पाकिस्तान के पीएम शहजाद शरीफ ने साधी चुप्पी
समरकंद में एससीओ प्रमुखों की बैठक के दौरान पाकस्तिान के पीएम शहजाद शरीफ से आतंकी मसूद अजहर के बारे में पूछ जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में है।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 06:51 PM (IST)
समरकंद, एएनआइ। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए समरकंद में पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेएम) के सरगना मौलाना मसूद अजहर से संबंधित एक पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया।
पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया
अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब नहीं देने का फैसला किया और आगे बढ़ गए। जब समरकंद में शहबाज शरीफ से पूछा गया कि क्या वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पत्रकार ने पूछा कि शरीफ साहब, एक छोटा सा सवाल है, क्या आप मसूद अजहर पर सवाल उठाएंगे, क्या आप उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?"। शरीफ के सुरक्षाकर्मियों ने भी पत्रकार को सवाल पूछने से रोकने की कोशिश की। 'मुझे लगता है कि यह पर्याप्त है।' उनमें से एक को यह कहते हुए सुना गया। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में है। अब यह दि्वपक्षीय नहीं त्रिपक्षीय मामला है। यह भारत, पाकिस्तान के बीच का मामला है।
भारत के कई ठिकानों पर हमले का गुनहगार है मसूद
ज्ञात हो कि आतंकी मसूद अजहर का कंधार में भारतीय विमान के हाईजैक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा और भारतीय संसद पर हमले में सीधा हाथ रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है।
#WATCH | Uzbekistan | Pakistan PM Shehbaz Sharif questioned about Jaish-e-Mohammad (JeM) chief Maulana Masood Azhar pic.twitter.com/2hgrpl5CC5
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को लिखी थी चिट्ठी
ज्ञात हो कि एससीओ समिट से पहले पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान को चिट्ठी लिखी था। उसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में छिपा है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर अफगानिस्तान के नंगरहार और कनहर इलाकों में मौजूद हो सकता है।अफगानिस्तान ने किया इंकार
वहीं बुधवार को तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस बात से इनकार किया कि अजहर अफगानिस्तान में था। उन्होंने कहा कि वह वास्तव में पाकिस्तान में है, जैसा कि टोलो न्यूज के अनुसार है। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद समूह का नेता यहां अफगानिस्तान में नहीं है। यह एक ऐसा संगठन है, जो पाकिस्तान में हो सकता है। वैसे भी, वह अफगानिस्तान में नहीं है और हमसे ऐसा कुछ नहीं पूछा गया है। हमने इसके बारे में समाचार सुना है हमारी प्रतिक्रिया यह है कि यह सच नहीं है।