Move to Jagran APP

अगले सप्ताह पाकिस्तानी पीएम का चीन दौरा, राष्ट्रपति चिनफिंग से करेंगे मुलाकात; शुरू हो सकती हैं नई परियोजनाएं

Pakistan PM Shebaz Sharif पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले सप्ताह चीन जा रहे हैं। वहां वे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तानी पीएम के साथ चीन जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी हैं।

By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Wed, 26 Oct 2022 03:15 PM (IST)
Hero Image
अगले सप्ताह चीन जाएंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले सप्ताह चीन जाएंगे। उनके साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इसमें विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी होंगे। इस क्रम में पाकिस्तानी पीएम शरीफ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। साथ ही प्रीमियर लि केकियांग से प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत करेंगे। 

इन परियोजनाओं की हो सकती है शुरुआत

दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत करने के लिए अरबों डालर की लागत से बनने वाले चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के अलावा नवंबर में तीन नए गलियारे के निर्माण की योजना है। द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, इन परियोजनाओं का औपचारिक शुभारंभ पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की चीन यात्रा के दौरान हो सकता है।

पीएम के तौर पर शहबाज का पहला चीन दौरा 

इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद से पहली बार शहबाज चीन जा रहे हैं। सितंबर में वे उज्बेकिस्तान में शी से मिले थे। प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ (Muhammad Shehbaz Sharif) 1-2 नवंबर को चीन का दौरा करेंगे।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार , पाकिस्तानी पीएम को चीन के प्रीमियर एचई लि केकियांग (H.E. Li Keqiang) ने आमंत्रित किया था। मंत्रालय ने यह भी कहा कि तीसरी बार पार्टी की ओर से नेता के तौर पर शी का कार्यकाल शुरू करने के बाद से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री चीन आने वाले पहले नेता हैं।

रविवार को शहबाज ने चिनफिंग को दी थी बधाई 

रविवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, 'समूचे पाकिस्तान की ओर से मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए CPC का जनरल सेक्रेटरी निर्वाचित किए जाने पर बधाई देता हूं। यह देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण का नतीजा है कि एक बार फिर उन्हें यह कार्यभार सौंपा गया है।' पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि शरीफ का चीन दौरा दोनों देशों के बीच के गहरे संबंध को दर्शाता है।

India Pakistan Partition: भारत सरकार के पास नहीं बंटवारे में मारे गए लोगों का रिकार्ड, RTI में नहीं मिला जवाब

Pakistan And China: पाकिस्तान और चीन की CPEC जैसे तीन नए कॉरिडोर प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना