Move to Jagran APP

Kyrgyzstan Mob Attack: किर्गिस्तान में हिंसक झड़प के बाद छात्रों में दहशत का माहौल, देश छोड़ने को मजबूर हुए सैकड़ों विदेशी छात्र

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद विदेशी छात्रों में डर का माहौल है। पाकिस्तान और अन्य एशियाई देशों के सैकड़ों छात्रों को देश छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। मालूम हो कि 17 मई को सैकड़ों स्थानीय लोगों ने राजधानी बिश्केक के एक छात्रावास पर धावा बोल दिया और वहां विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया था।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 24 May 2024 04:05 PM (IST)
Hero Image
किर्गिस्तान में हिंसक झड़प के बाद छात्रों में दहशत का माहौल। फाइल फोटो।
रायटर, बिश्केक। Pakistani Students Attacked in Kyrgyzstan। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद विदेशी छात्रों में डर का माहौल है। पाकिस्तान और अन्य एशियाई देशों के सैकड़ों छात्रों को देश छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। मालूम हो कि 17 मई को सैकड़ों स्थानीय लोगों ने राजधानी बिश्केक के एक छात्रावास पर धावा बोल दिया और वहां विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया था।

स्थानीय लोगों ने छात्रों पर किया हमला

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान के पैथोलॉजिस्ट इमरान यूसुफ ने कहा कि स्थानीय लोगों ने हमारे छात्रावास में रह रहे छात्रों पर हमला कर दिया। छात्रों द्वारा प्रवेश द्वार बंद करने और छिपने के प्रयासों के बाद भी हमलावरों ने कुछ महिलाओं सहित कई छात्रों के साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि उनके बीच इस तरह की नफरत के लिए कौन सा उकसाने वाला जिम्मेदार है।

पाकिस्तानी सरकार ने की है अतिरिक्त व्यवस्था

पाकिस्तान सरकार ने बिश्केक से प्रतिदिन अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है। यहां से कई छात्र अस्थायी रूप से घर लौट रहे हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ दशकों में किर्गिस्तान के मेडिकल कॉलेज भारत, पाकिस्तान और कुछ अन्य एशियाई और अरब देशों के इच्छुक डॉक्टरों के बीच लोकप्रिय हो गए हैं, जिसका एक कारण अपेक्षाकृत सस्ती फीस और रहने का खर्च भी है।

किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं 17 हजार भारतीय छात्र

वर्तमान में तकरीबन 17 हजार भारतीय छात्र किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे हैं और इनमें से अधिकांश बिश्केक में हैं। भारतीय मिशन ने कहा कि विदेशी छात्रों के खिलाफ हिंसा की हालिया घटनाओं से दूतावास चिंतित है। हालांकि, किर्गिस्तान अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया से यहां स्थिति सामान्य हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः 'किर्गिस्तान की राजधानी में स्थिति सामान्य…', भारतीय दूतावास ने बिश्केक में रह रहे छात्रों और उनके परिवारों से की ये अपील

किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों के खिलाफ हो रही हिंसा, उज्जैन के कई बच्‍चे फंसे, PM Modi से लगाई बचाने की गुहार