Pakistan News: पाकिस्तानी सेना की बड़ी कार्रवाई, 12 आतंकियों को मार गिराया
पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.सेना ने अलग-अलग दो गुप्त अभियान चलाकर 12 आतंकियों को मार गिराया है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में अभियान चलाया था जिसमें उन्हें ये कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने अपने अभियान के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया.सेना की इस कार्रवाई के दौरान कई आतंकी घायल हैं.
आइएएनएस, इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि गुप्तचर आधारित दो अभियानों में 12 आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने कहा है कि सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में अभियान चलाया। बलूचिस्तान के केच जिले में अभियान के दौरान हुई घमासान मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वजीरिस्तान जिले में चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने पर हमला किया। आठ आतंकी मारे गए और छह घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में दो बच्चों की मौतखैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मीर अली शहर पाकिस्तानी तालिबान के पुराने गढ़ में गुरुवार को शक्तिशाली विस्फोट से एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो बच्चों की जान चली गई।
विस्फोट में अन्य कुछ लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस विस्फोट के कारणों और बम बनाने के लिए और विस्फोटक की तलाश की जा रही है।