Move to Jagran APP

फलस्‍तीन और इजरायल के बीच वेस्‍ट बैंक में तनाव कम करने पर हुई बातचीत, जानें- क्‍या है बड़ी वजह

इजरायल में आम चुनाव के आसपास अमेरिकी राष्‍ट्रपति का दौरा होना है। इसको देखते हुए फलस्‍तीन के राष्‍ट्रपति ने इजरायल के पीएम और राष्‍ट्रपति से वेस्‍ट बैंक में तनाव कम करने को लेकर बात की है। उन्‍होंने इजरायल के रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 06:16 PM (IST)
Hero Image
इजरायल और फलस्‍तीन के बीच हुई वेस्‍ट बैंक पर बातचीत
येरूशलम (एजेंसी)। फलस्‍तीन के राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास ने वेस्‍ट बैंक में शांति कायम करने के मकसद से इजरायल के प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति से बात की है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि वो इस पूरे क्षेत्र में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के इजरायल दौरे से पहले इस तनाव को शांत करना चाहते हैं। अब्‍बास ने इजरायल के राष्‍ट्रपति इसाक हरजोग और प्रधानमंत्री येर लैपिड से इस मसले पर अलग अलग बात की है। एक बयान में कहा गया है कि अब्‍बास इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज से बैठक भी हुई है। ये बैठक वेस्‍ट बैंक पर इजरायल के कब्‍जे को लेकर हुई थी। बातचीत के दौरान लेपिड और अब्‍बास इस बात पर राजी हुए कि क्षेत्र में तनाव कम करने और शांति कायम करने केलिए आपसी सहयोग को आगे बढ़ाया जाए।

बता दें कि लेपिड के केयरटेकर पीएम बनने के बाद इजरायल के राष्‍ट्रपति से उनकी ये पहली बातचीत थी। इजरायल में इस वर्ष नवंबर में आम चुनाव करवाए जाएंगे। इजरायल और फलस्‍तीन के बीच हुई बैठकको लेकर गेंट्ज ने एक ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है कि ये बैठक काफी सकारात्‍मक माहौल में हुई थी। उन्‍होंने बताया कि गुरुवार को हुई इस बैठक में आम नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र में सिक्‍योरिटी चैलेंज पर बातचीत हुई। इस बैठक के दौरान

दोनों ही देश इस बारे में सहमत हुए कि आपस में बेहतर तालमेल के जरिए वो इस तनाव और बेवजह के बल प्रयोग से बच सकते हैं। बल प्रयोग करने की वजह से कई बार चीजें तेजी से खराब हो जाती हैं र क्षेत्र में अस्थिरता पैदा हो जाती है। बैठक के दौरान फलस्‍तीन के एक वरिष्‍ठ अधिकारी हुसैन अल शेख ने ट्वीट कर बताया है कि बैठक के दौरान राष्‍ट्रपति अब्‍बास ने मुद्दों के हल के लिए पालिटिकल हारिजोन बनाने, दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदर करने, कार्रवाई रोकने और तनाव की स्थिति को शांत करने के विकल्‍पों को तलाशने पर बल दिया। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के इजरायल दौरे को देखते हुए अब्‍बास काफी तनाव में हैं। वो चाहते हैं कि उनके आगमन से पहले तनाव का माहौल खत्‍म हो जाए।

अगस्‍त 2021 के बाद गेंट्ज और अब्‍बास के बीच ये तीसरी बैठक थी। बता दें कि 11 मई को दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्‍त काफी बढ़ गया था जब फलस्‍तीन-अमेरिकी पत्रकार शिरिन अबू अकलेह की वेस्‍ट बैंक के जेनिन में इजरायली गोली से मौत हो गई थी। फलस्‍तीन ने इसको जानबूझकर की गई हत्‍या बताया था और इजरायल को इसके लिए सीधेतौर पर दोषी ठहराया था। वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने इन आरोपों को खारिज किया था। इसके बाद अमेरिका ने सोमवार को बयान दिया कि अकलेह की मौत आपसी गोलीबारी का नतीजा थी। ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था। अब्‍बास और गेंट्ज के बीच हुई बैठक पर नाराजगी जताई है।