Move to Jagran APP

Philippines Floods: फिलीपींस में बाढ़ से अब तक गई 26 लोगों की जान, लापता लोगों की तलाश जारी

Philippines Floods फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के मुताबिक बाढ़ के कारण अभी भी 26 लोग लापता है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Thu, 29 Dec 2022 06:21 AM (IST)
Hero Image
Philippines Floods: फिलीपींस में बाढ़ से अब तक गई 26 लोगों की जान (फोटो एएफपी)
मनीला, एजेंसी। फिलीपींस में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। मनीला टाइम्स ने गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी है।

अब तक 25 लोगों की हुई मौत

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि अब तक 25 लोगों ने अपनी जान गवाई है। जबकि कम से कम 26 अन्य लोग अभी भी लापता हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एनडीआरआरएमसी के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा कि दक्षिण फिलीपींस में 18, मुख्य लूजोन द्वीप पर बिकोल क्षेत्र में 5 और मध्य फिलीपींस में 2 लोगों की मौत हुई है।

26 लोग अभी भी हैं लापता

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने कहा कि बिकोल क्षेत्र में 12, मध्य फिलीपींस में 11 और दक्षिणी फिलीपींस में 3 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि नौ अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। मनीला टाइम्स ने बताया कि प्रभावित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 393,069 हो गई। जबकि 292 निकासी आश्रयों में 81,443 लोग या 20,723 परिवार रह रहे हैं।

फिलीपींस में क्या हैं ताजा हालात

राष्ट्रीय मौसम ब्यूरो ने देश के कई इलाकों में आई बाढ़ के कारण का जिक्र करते हुए कहा कि शेयर लाइन का प्रभाव कमजोर हो गया है। शेयर लाइन वह जगह है, जहां ठंडी और गर्म हवा मिलती है, जिससे भारी बारिश और भूस्खलन होता है। हालांकि, ब्यूरो ने कहा कि दक्षिणी फिलीपींस में मिन्दनाओ द्वीप से लगभग 600 किमी पूर्व में मंगलवार की रात देखा गया कम दबाव का क्षेत्र एक उष्णकटिबंधीय दबाव में विकसित हो सकता है। ब्यूरो ने चेतावनी दी कि कम दबाव क्षेत्र के कारण मध्य फिलीपींस और उत्तरी मिन्दनाओ में मध्यम से भारी बारिश होगी। बाढ़ और बारिश से भूस्खलन की भी संभावना है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत, बर्फबारी को लेकर क्या है IMD का पूर्वानुमान