Move to Jagran APP

Philippines: 120 लोगों को ले जा रही नौका में लगी भीषण आग, सभी यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

फिलीपींस में 120 यात्रियों को ले जा रही नौका में आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब नौका बीच समंदर में थी। कोस्ट गार्ड ने बताया कि यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बचा लिया गया और आग बुझा दी गई है। फोटो- एपी।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 18 Jun 2023 05:18 PM (IST)
Hero Image
120 लोगों को ले जा रही नौका में लगी भीषण आग। फोटो- एपी।
मनीला, एपी। फिलीपींस में 120 यात्रियों को ले जा रही नौका में आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब नौका बीच समंदर में थी। कोस्ट गार्ड ने बताया कि यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बचा लिया गया और आग बुझा दी गई है। कोस्ट गार्ड ने कहा कि एम/वी एस्पेरांजा स्टार में सुबह के समय उस समय आग लग गई, जब वह 65 यात्रियों और 55 चालक दल के सदस्यों के साथ मध्य फिलीपींस में सिकिजोर प्रांत से बोहोल जा रहा था।

बचाव के लिए दो जहाजों को किया गया तैनात

कोस्ट गार्ड की प्रवक्ता जाय गुमताय ने कहा कि आग से बचाव के लिए दो जहाजों की तैनाती की गई। जारी तस्वीरों और वीडियो में फेरी के एक छोर पर दो डेक से आग की लपटें और धुआं निकलता नजर आ रहा है। जहाज पर सवार कोस्ट गार्ड आग बुझाने के लिए पानी की बौछार करते नजर आ रहे हैं।

सभी सदस्यों को निकाला गया सुरक्षित

प्रवक्ता ने कहा कि फेरी पर जितने भी लोग सवार थे वे सुरक्षित हैं। फिलीपींस द्वीपसमूह में लगातार तूफान, खराब रखरखाव वाले जहाजों, भीड़भाड़ और सुरक्षा नियमों के ठीक से प्रवर्तन न किए जाने से समुद्री दुर्घटनाएं आम हैं। मार्च में 250 लोगों को ले जा रही नौका में आग लग गई थी, जिसमें 31 की मौत हो गई थी। दिसंबर 1987 में, नौका डोना पाज एक ईंधन टैंकर से टकराने के बाद डूब गई थी, जिसमें 4300 लोग मारे गए थे।