Move to Jagran APP

Philippines Floods: फिलीपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 13, दो दर्जन से अधिक लोग अभी भी लापता

फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अभी भी 23 लोग लापता है। जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि नदियों के उफान पर होने से कई सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 28 Dec 2022 06:21 AM (IST)
Hero Image
Philippines Floods: फिलीपींस में बाढ़ से मरने वालों की संख्या हुई 13 (फोटो एएनआइ)
मनीला, एजेंसी। फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 23 लोग अभी भी लापता है। सरकार की आपदा एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि, राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 23 अन्य अभी भी लापता हैं।

फिलीपींस में 13 लोगों की हुई मौत

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने 13 लोगों की मौत की संख्या का आंकलन किया है। एजेंसी ने मौत का कारण नहीं बताया, लेकिन मीडिया रिपोटरें में कहा गया कि उनकी मौत मुख्य रूप से डूबने से हुई है। यहीं नहीं आपदा ने न केवल देश में कहर बरपाया है, बल्कि 45,000 से अधिक लोगों को प्रभावित किया है। आपदा एजेंसी ने कहा कि कथित तौर पर लापता मछुआरे खराब मौसम से जुड़े खतरों के बावजूद समुद्र में चले गए थे।

23 से अधिक लोग अभी भी हैं लापता

एजेंसी ने कहा कि फिलीपींस में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अभी भी 23 लोग लापता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंगलवार को नदियों के उफान पर होने से बारह सड़कें जलमग्न हो गई हैं और प्रभावित क्षेत्र में 20 से अधिक स्थानों पर अभी भी बिजली नहीं है।

एक हजार से अधिक घर हुए क्षतिग्रस्त

एजेंसी ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से 1,100 से अधिक घर या तो पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। बाढ़ ने कम से कम 116 सड़कों, पुलों और फसलों सहित बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है। राज्य मौसम ब्यूरो ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि शियर लाइन देश में मध्यम से भारी बारिश होगी। राष्ट्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा, बाढ़ और बारिश से प्रेरित भूस्खलन की संभावना भी है।

Congo Flood Crisis: कांगो की राजधानी किंशासा में बारिश बनी मौत का सैलाब, बाढ़ और भूस्खलन से 50 की गई जान