अमेरिका-ताइवान की बढ़ती नजदीकियों के बीच PLA ने दिखाई अपनी ताकत, चीन ने कहा- हम युद्ध के लिए तैयार
ताइवान के इर्द-गिर्द तीन दिन का सैन्य अभ्यास पूरा करने के बाद चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है। जाहिर है कि उसकी घोषणा ताइवान पर कब्जा करने के उद्देश्य से की गई है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 11 Apr 2023 12:41 AM (IST)
ताइपे, एजेंसी। ताइवान के इर्द-गिर्द तीन दिन का सैन्य अभ्यास पूरा करने के बाद चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहा है कि वह युद्ध के लिए तैयार है। जाहिर है कि उसकी घोषणा ताइवान पर कब्जा करने के उद्देश्य से की गई है, जिसका एलान चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पहले ही कर चुकी है।
हमारे सैनिक हर समय लड़ाई के लिए तैयार- चीन
चीन की सेना ने कहा हमारे सैनिक हर समय लड़ाई के लिए तैयार हैं, हम ताइवान की स्वतंत्रता वाली गतिविधि और उसमें सहयोग के विदेशी प्रयास को कुचलने के लिए तैयार हैं। चीन ने यह सैन्य अभ्यास ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन की अमेरिका यात्रा के विरोध में किया है। पिछले सप्ताह के अंत में वेन के ताइवान लौटने पर अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने भी ताइपे में उनसे मुलाकात कर आपसी संबंधों पर चर्चा की थी।
पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद भी चीन ने किया था सैन्य अभ्यास
इससे पहले अगस्त 2022 में अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सभा सदन की स्पीकर नेन्सी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी, उसके भी विरोध में चीनी सेना ने ताइवान के नजदीक सैन्य अभ्यास किया था। तीन दिन के ताजा अभ्यास में चीनी सेना ने ताइवान के आसपास बड़ी संख्या में मिसाइलें दागकर लोकतांत्रिक द्वीपीय भूभाग पर बसे लोगों को भयभीत करने की कोशिश की, लेकिन उसमें वह विफल रही, ताइवान में जनजीवन सामान्य रहा।अमेरिकी नौसेना का आया बयान
इस बीच अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने कहा है कि उसका विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस मिलियस क्षेत्र में मौजूद है। वह हाल ही में दक्षिण चीन सागर से गुजरा है। प्रतिक्रिया में चीन ने कहा है कि यह युद्धपोत अवैध रूप से चीन की समुद्री सीमा में घुसा और उसके बाद निकल गया। उसने यह यात्रा चीन की सरकार से अनुमति लिए बिना की। चीन ने अमेरिका को ऐसी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है।