Move to Jagran APP

India-Italy Relation: पीएम मोदी-मेलोनी की बैठक में पांच साल का रोडमैप तैयार, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्टर डोज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में भारत और इटली के बीच आगामी पांच वर्ष की कार्य योजना की रणनीति बनाई गई। पीएम मोदी ने कहा कि जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी चर्चा रक्षा सुरक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित थी।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:42 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Photo REUTERS)
पीटीआई, रियो डी जेनेरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे। यहां पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच व्यापक वार्ता हुई। इस वार्ता में भारत और इटली के बीच अगले पांच वर्ष की कार्य योजना बनाई गई। इस योजना में मुख्य रूप से रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और कनेक्टिविटी समेत कई विशिष्ट पहलों की रूपरेखा तैयार की गई।

भारत-इटली कार्य योजना 2025-29 में आर्थिक सहयोग, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष योजनाएं, रक्षा, सुरक्षा, प्रवास, कनेक्टिविटी और गतिशीलता शामिल है।

वैश्विक मंचों पर मिलकर काम करने का संकल्प

विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, सोमवार देर रात जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई वार्ता में मोदी और मेलोनी ने लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों को बनाए रखने के लिए बहुपक्षीय और वैश्विक मंचों पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

भारत-इटली की दोस्ती से मिलेंगे बेहतर परिणाम

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती एक बेहतर निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।'

पिछले दो वर्षों में दोनों प्रधानमंत्रियों (पीएम मोदी और पीएम मेलोनी) के बीच यह पांचवीं मुलाकात थी। मोदी और मेलोनी की पिछली मुलाकात जून में इटली के पुगलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुई थी।

भारत-इटली कार्य योजना 2025-29 की घोषणा

विदेश मंत्रालय ने कहा, अपनी चर्चाओं के बाद दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और एक संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 की घोषणा की। जिसमें अगले पांच वर्षों के लिए उनके दृष्टिकोण को रेखांकित किया गया है।

रक्षा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी

दोनों देश संयुक्त कार्य योजना के तहत व्यापार, निवेश, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा और कनेक्टिविटी समेत अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और इटली कई क्षेत्रों में नियमित रूप से मंत्रिस्तरीय और आधिकारिक वार्ता करेंगे।

दोनों देश की अर्थव्यवस्था और लोगों को होगा फायदा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी और मेलोनी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे सहित बहुपक्षीय रणनीतिक पहलों के कार्यान्वयन के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की। यह योजनाएं दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और लोगों को लाभान्वित करेगी।