PM Modi Greece Visit: BRICS समिट के बाद ग्रीस पहुंचे पीएम, 40 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का इस देश में दौरा
ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं। गौरतलब है कि करीब 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं। यहां पर वह ग्रीस के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और बैठक के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 25 Aug 2023 10:22 AM (IST)
एथेंस, एजेंसी। ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं। गौरतलब है कि करीब 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं।
एयरपोर्ट पर हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ग्रीस की अपनी पहली यात्रा पर एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया।
VIDEO | PM Modi arrives at Athens International Airport on his maiden visit to Greece. pic.twitter.com/7g2HTD4A6z
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2023
भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
ग्रीस पहुंचने पर एथेंस में होटल ग्रांडे ब्रेटेन के बाहर जुटे भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।#WATCH | Indian diaspora gathered outside Hotel Grande Bretagne in Athens warmly greets PM Modi on his arrival in Greece pic.twitter.com/bcFciMyPzl
— ANI (@ANI) August 25, 2023
पीएम मोदी एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वागत करने के लिए होटल के बाहर एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। एथेंस में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट की और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
#WATCH | Indian community presents Greek headdress to PM Modi in Athens, accords him a warm welcome pic.twitter.com/XdH9Sf1mXY
— ANI (@ANI) August 25, 2023
पीएम मोदी ग्रीक राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
ग्रीस में अपने दौरे पर पीएम मोदी ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू के साथ भी बैठक करेंगे। पीएम मोदी अपने यूनानी समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे और नेता दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के कारोबारी नेताओं से भी बातचीत करेंगे।ग्रीक प्रधानमंत्री ने किया लंच का आयोजन
यात्रा के दौरान ग्रीक पीएम द्वारा एक बिजनेस लंच का भी आयोजन किया गया है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पहले प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायों को भी संबोधित करेंगे।