PM Modi in Dubai: अबू धाबी में दिखा पीएम मोदी का जलवा, भारतवंशियों ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे; 10 प्वाइंट में जानें सबकुछ
यूएई में रह रहे प्रवासी भारतीय अहलान मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहे। अहलान मोदी शब्द का अर्थ हैलो मोदी होता है। वहां मौजूद भारतीय मूल की एक महिला ने कहा कि मैं अजमान से आई हूं। मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए यहां आई थी। इस कार्यक्रम में 65000 भारतीय प्रवासियों का जनसैलाब देखने को मिला। संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 35 लाख भारतीय प्रवासी हैं।
एएनआई, अबूधाबी। यूएई में रह रहे प्रवासी भारतीय अहलान मोदी कार्यक्रम में मौजूद थे। वे जायद सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकत्र हुए थे। यहां मौजूद लोग भारत माता की जय और अहलन मोदी के नारे लगा रहे थे। अहलान मोदी शब्द का अर्थ हैलो मोदी होता है। वहां मौजूद भारतीय मूल की एक महिला ने कहा कि मैं अजमान से आई हूं। मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए यहां आई थी।
गौरी देशपांडे और उनके पति तुषार देशपांडे ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम का बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। गौरी देशपांडे ने कहा कि हम महाराष्ट्र से हैं। पिछले 20 वर्षों से अबूधाबी में रह रहे हैं। प्रवासी भारतीयों में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा।
65 हजार भारतीय प्रवासियों का जनसैलाब
आयोजकों को 65,000 की संख्या होने के बाद पिछले सप्ताह पंजीकरण बंद करना पड़ा था। संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 35 लाख भारतीय प्रवासी हैं। वह देश की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत हैं। वीना उत्तमचंदानी ने कहा कि हम 48 साल से दुबई में रह रहे हैं। बहुत खुश और उत्साहित हैं कि हमारे पीएम यहां आए हैं। मैंने अभी घुटने की सर्जरी कराई है, लेकिन फिर भी यहां आई हूं। प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य ईश्वर ढोलकिया ने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि इतना बड़ा आयोजन यहां हुआ।
ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने कार्यक्रम को प्रवासी भारतीयों का उत्सव बताया
ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अबूधाबी पहुंची थीं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अबूधाबी में प्रवासी भारतीयों का उत्सव है। मैं यहां पीएम मोदी के लिए इस महान उत्सव में शामिल हूं। अबूधाबी में भारतीयों का एक विशाल प्रवासी समुदाय है, ठीक वैसे ही जैसे हमारा घर है। यह एक अद्भुत अवसर है। आज यहां आकर मैं इस अवसर को अपने दोस्तों और ब्रिटेन में हमारे प्रवासी समुदाय के लोगों के साथ साझा करने में सक्षम हूं।
10 प्वाइंट्स में समझें PM मोदी UAE का दौरा
- पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर उनका स्वागत किया।
- पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की शुरुआत की।
- अहलान मोदी कार्यक्रम पर ब्रिटेन की सांसद प्रीति पटेल भी अबू धाबी में पीएम मोदी के लिए इस महान उत्सव में शामिल हुई हूं।
- द्विपक्षीय वार्ता के अलावा, पीएम मोदी यूएई के उपराष्ट्रपति के निमंत्रण पर 14 फरवरी को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं को भी संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी प्रतिष्ठित बीएपीएस हिंदू मंदिर -संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। प्रतिष्ठित बीएपीएस हिंदू मंदिर 27 एकड़ में बनाया गया है। यह 2015 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा दान की गई 13.5 एकड़ भूमि का हिस्सा है।
- दुबई के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया,'हम मजबूत भारत-यूएई दोस्ती को प्राथमिकता देते है। उनकी पोस्ट में लिखा था, 'मैं अपने भाई शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं।'
- पिछले 9 वर्षों में, व्यापार, रक्षा, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत का सहयोग गहरा हुआ है।
- पिछले साल पीएम मोदी की अबू धाबी की आखिरी यात्रा के दौरान, कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसमें स्थानीय मुद्रा निपटान, भुगतान और संदेश प्रणाली, नवीकरणीय ऊर्जा और नवीन स्वास्थ्य सेवा सहित विविध क्षेत्र शामिल थे।