PM Modi France Visit: लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित हुए पीएम मोदी, नेल्सन मंडेला को भी मिल चुका है ये पुरस्कार
Grand Cross of the Legion of Honour प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सबसे सर्वोच्च पुरस्कार ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय हैं। इस पुरस्कार का इतिहास फ्रांसीसी सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कुछ ही विदेशियों को इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 14 Jul 2023 03:20 PM (IST)
नई दिल्ली, शालिनी कुमारी। Grand Cross of the Legion of Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस यानी बैस्टिल दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल होंगे।
लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित हुए पीएम मोदी
फ्रांस में पीएम मोदी का स्वागत काफी गर्मजोशी से किया गया है। पीएम मोदी के लिए राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया। दरअसल, यात्रा के पहले दिन का बड़ा आकर्षण वह ऐतिहासिक क्षण था जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारतीय नेता को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
ट्वीट के जरिए किया धन्यवाद
यह सैन्य और नागरिक सम्मान में फ्रांस का सर्वोच्च पुरस्कार है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश की ओर से राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद कहा।It is with great humility that I accept the Grand Cross of the Legion of Honor. This is an honour for the 140 crore people of India. I thank President @EmmanuelMacron, the French Government and people for this gesture. It shows their deep affection towards India and resolve for… pic.twitter.com/Nw7V1JVgpb
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यह बड़ी विनम्रता के साथ मैं लीजन ऑफ ऑनर के ग्रैंड क्रॉस को स्वीकार करता हूं। ये भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है। मैं राष्ट्रपति को धन्यवाद देता हूं @EmmanuelMacron इस भाव के लिए फ्रांसीसी सरकार और लोग। यह भारत के प्रति उनके गहरे स्नेह और हमारे देश के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के संकल्प को दर्शाता है।"इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर इस सर्वोच्च पुरस्कार का इतिहास क्या है और इस पुरस्कार से अब तक कितने लोगों को सम्मानित किया गया है। साथ ही, यह बताएंगे कि पीएम मोदी को कितने देशों के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
क्या है लीजन ऑफ ऑनर सम्मान?
लीजन ऑफ ऑनर सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है और यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सम्मानों में से एक है। लगभग पिछली दो शताब्दियों से हर एक क्षेत्र के सबसे योग्य नागरिक को देश के प्रमुख द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार को पांच श्रेणियों बांटा गया है, पहला ग्रैंड क्रॉस, दूसरा ग्रैंड ऑफिसर, तीसरा कमांडर, चौथा ऑफिसर और आखिरी नाइट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला सम्मान यानी ग्रैंड क्रॉस दिया गया है।
इस पुरस्कार में एक लाल रिबन और एक बैज है, जिस पर एक ओक और लॉरेल पुष्पांजलि पर लटका हुआ पांच-सशस्त्र माल्टीज़ तारांकन भी है। सामने की तरफ गणतंत्र का पुतला है और पीछे दो तिरंगे झंडे और ऑर्डर के आदर्श वाक्य "सम्मान और पितृभूमि" का शिलालेख है। साथ ही, इस पर 19 मई, 1802 तारिख फ्रेंच भाषा में लिखी गई है, जिस दिन इसका निर्माण किया गया था। आपको बता दें, इस पुरस्कार में कोई वित्तीय लाभ शामिल नहीं है।