पोप फ्रांसिस ने पीएम मोदी को लगाया गले, लिया हालचाल; जी7 सम्मेलन में कुछ यूं दुनियाभर के नेताओं से मिल रहे प्रधानमंत्री
इटली में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अन्य देशों के शीर्ष नेताओं के साथ ही पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर पोप फ्रांसिस से मुलाकात हुई। साथ ही उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
पीएम ने पोप फ्रांसिस से बात की
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2021 में वेटिकन के अपोस्टोलिक पैलेस में एक निजी मुलाकात के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। उस समय, दोनों नेताओं ने कोविड महामारी और दुनिया भर के लोगों पर इसके परिणामों पर चर्चा की थी साथ उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की थी।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Pope Francis at Outreach Session of G7 Summit in Italy. The Prime Minister also strikes up a conversation with British PM Rishi Sunak. pic.twitter.com/BNIpfK6lIN
— ANI (@ANI) June 14, 2024
जो बाइडन मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलना हमेशा खुशी की बात है। भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।'' pic.twitter.com/XboyX1Bi42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
पीएम मोदी ने जेलेंस्की से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के कुछ दिग्गज नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की। देर शाम तक प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत हुई। जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान उन्होंने यूक्रेन के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने की बात कही।जापान के पीएम से मिले पीएम मोदी
#WATCH अपुलिया (इटली): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/BO1xLWngLj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024