जब PM मोदी के सवाल पर खामोश हो गए थे जयशंकर, विदेश मंत्री ने सुनाया साल 2014 का दिलचस्प किस्सा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में लोगों को संबोधित किया। वहीं उन्होंने पीएम और उनके बीच हुई साल 2014 की एक बातचीत के एक किस्से को लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी ने मुझसे कहा था कि मुझे समझाइए कि ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारे रिश्ते क्यों नहीं विकसित हुए? दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar In Australia) पांच दिवसीय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। उन्होंने क्वींसलैंड में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए साल 2014 के एक पुराने किस्से को याद किया। उन्होंने बताया कि साल 2014 से ही पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय संबंध बेहतर में पीएम मोदी जुट चुके हैं।
जब पीएम मोदी के सवाल पर खामोश हो गए थे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री ने कहा,"साल 2014 में पीएम मोदी ने मुझसे कहा था कि मुझे समझाइए कि ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारे रिश्ते क्यों नहीं विकसित हुए? दोनों देशों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। उस दिन इस सवाल का जवाब मेरे पास नहीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने खुद इस पार विचार नहीं किया था।"क्वींसलैंड में लगभग 1,25,000 भारतीय प्रवासियों की मौजूदगी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से भारत के होने वाला 75 प्रतिशत निर्यात ब्रिसबेन से होता है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को व्यापक रणनीतिक साझेदार नामित किया है। यह सौभाग्य कुछ ही देशों को प्राप्त हुआ है। दोनों देश क्वाड के सदस्य हैं।जयशंकर ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि दोनों देशों के बीच जो आज बेहतर रिश्ते हैं, वो अपने आप नहीं बना। दोनों तरफ से लोगों ने रिश्ते बेहतर बनाने की कोशिश की है।