पहली बार ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चांसलर और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते पहली बार ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे। दो दिवसीय दौरे के बीच दोनों देशों के मध्य व्यापारिक साझेदारी पर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों देशों के बीच 40 साल बाद प्रधानंत्री स्तर की यात्रा हो रही है। ऑस्ट्रिया के चांसलर ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था।
एएनआई, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया के चांसलर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली ऑस्ट्रिया की यात्रा होगी। ऑस्ट्रिया और भारत के मध्य 40 साल बाद प्रधानमंत्री स्तर की यात्रा होने जा रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने औपचारिक स्वागत के अलावा ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के साथ-साथ उच्च स्तरीय व्यापारिक भागीदारी से जुड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: 'सुनक चिंता मत कीजिए, आपके लिए सीट है...'; हार के बाद एयरलाइन ने उड़ाया मजाक
#WATCH | On PM Modi's upcoming visit to Austria, Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "Prime Minister will be visiting Austria on the 9-10 July at the invitation of the Chancellor of Austria. This will be Prime Minister Narendra Modi's first visit to Austria...The last prime… pic.twitter.com/sM2hSrGyp4
— ANI (@ANI) July 5, 2024