नेपाल में प्रधानमंत्री प्रचंड ने तीन डिप्टी पीएम समेत 16 मंत्री किए नियुक्त, सत्ता साझेदारी पर बनी सहमति
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन उप प्रधानमंत्रियों सहित 16 नए मंत्रियों को शामिल किया। बता दें कि गठबंधन में बदलाव के बाद प्रधानमंत्री को 30 दिन में संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा। हालांकि गठबंधन में शामिल चार दलों के पास 142 सीटें हैं जो बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त हैं।
पीटीआई, काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन उप प्रधानमंत्रियों सहित 16 नए मंत्रियों को शामिल किया। प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन तोड़कर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) से गठबंधन किया था।
PM के पास कितने दलों का समर्थन?
बता दें कि गठबंधन में बदलाव के बाद प्रधानमंत्री को 30 दिन में संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा। हालांकि, गठबंधन में शामिल चार दलों के पास 142 सीटें हैं, जो बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड आखिरकार अपने नए सहयोगियों के साथ सत्ता साझेदारी पर सहमति बनाने में सफल हो गए। इसके तहत प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुधवार को अपनी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी केंद्र) से चार, सीपीएन-यूएमएल से सात, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से तीन और सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) से दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया।
यह भी पढ़ें: चीन-नेपाल की सीमा और भौगोलिक जटिलताओं से घिरा हुआ है अल्मोड़ा, बेहद दिलचस्प है यहां की राजनीति