बहरीन के प्रिंस ने एवरेस्ट फतह कर बनाया रिकार्ड, नई ऊंचाई छूने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम
बहरीन की पर्वतारोहण की टीम 15 मार्च को काठमांडू पहुंची थी। माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाला बहरीन का यह पहला दल है। यह दल इससे पहले नेपाल की लोबूचे शिखर और माउंट मनासु पर भी चढ़ाई कर चुका है।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Tue, 11 May 2021 10:04 PM (IST)
काठमांठू, प्रेट्र। बहरीन के प्रिंस मुहम्मद हमद मुहम्मद अल खलीफा ने अपनी 16 सदस्यीय टीम के साथ माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई पर जीत हासिल की है। प्रिंस के साथ रायल गार्ड टीम के सदस्य थे। उनकी टीम एवरेस्ट की नई ऊंचाई छूने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम हो गई है।
मिंगमा शेरपा ने कहा- माउंट एवरेस्ट पर यह दल सुबह पहुंचाइस पर्वतारोहण का आयोजन करने वाली संस्था सेवन समिट ट्रैक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि माउंट एवरेस्ट पर यह दल सुबह साढ़े पांच बजे से पौने सात बजे के बीच पहुंचा।
डायरेक्टर मीरा आचार्य ने कहा- नई ऊंचाई छूने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीमनेपाल के पर्यटन विभाग की डायरेक्टर मीरा आचार्य ने कहा कि यह पहली अंतरराष्ट्रीय टीम है, जो माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई तक पहुंची है।
तमाम विवाद के बाद नेपाल सरकार ने एवरेस्ट की फिर से ऊंचाई नापने का किया फैसलाज्ञात हो कि तमाम विवाद और 2015 के भूकंप के बाद नेपाल की सरकार ने माउंट एवरेस्ट की एक बार फिर से ऊंचाई नापने का फैसला किया है।बहरीन की पर्वतारोहण की टीम 15 मार्च को काठमांडू पहुंची थीबहरीन की पर्वतारोहण की टीम 15 मार्च को काठमांडू पहुंची थी। माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाला बहरीन का यह पहला दल है। यह दल इससे पहले नेपाल की लोबूचे शिखर और माउंट मनासु पर भी चढ़ाई कर चुका है। रायल गार्ड बहरीन की रक्षा सेना की एक यूनिट है।