फलस्तीन समर्थक कार्यकर्ता ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन की छत पर चढ़े, सरकार पर लगाया युद्ध अपराधों में मिलीभगत का आरोप
इजरायल और फलस्तीन के बीच पिछले 9 महीनों से युद्ध जारी है। इस जंग के कारण इनके समर्थक अलग-अलग देशों में प्रदर्शन पर डटे हुए हैं। कई देशों में प्रदर्शनकारी विरोध जता रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में संसद भवन की छत पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने जमकर विरोध किया साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर युद्ध अपराधों को लेकर भी कई आरोप लगाए।
आईएएनएस, कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में संसद भवन की छत पर फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने हंगामा मचाया। गुरुवार सुबह चार फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों का एक समूह संसद भवन की छत पर चढ़ गया, जहां उन्होंने भवन के सामने उन्होंने बैनर टांग दिए। बैनर में सरकार पर युद्ध अपराधों में मिलीभगत का आरोप लगाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, छत से उतरने के बाद प्रदर्शनकारियों को ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 11.45 बजे हिरासत में ले लिया।