Israel- Hamas War: ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं फलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने कहा- ये गैरकानूनी है
Israel- Hamas Warफलिस्तीन-इजरायल के बीच जारी इस जंग में इनके समर्थक जोकि अलग-अलग देशों में हैं वह भी आपस में बंट गए हैं। इस युद्ध के कारण परि दुनिया दो हिस्सों में विभाजित नजर आ रही है।कोई इजरायल के समर्थन में हैं तो कोई फलिस्तीन को सपोर्ट कर रहा है। इस जारी युद्ध के दौरान दोनों देशों के समर्थन के लोग दुनिया के अलग-अलग देशों में देखे जा रहे हैं।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:12 AM (IST)
रायटर्स, सिडनी। इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध में दुनिया दो भागों में बंटी हुई दिख रही है। अलग-अलग देशों में इजरायल और हमास के समर्थक देखे जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी बीते दिनों कुछ फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे गए थे। इस प्रदर्शन को लेकर कहा गया कि यहूदी विरोधी भावना से यह प्रदर्शन किया गया था। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बुधवार को कहा कि सिडनी में फ़िलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन "अनधिकृत" है।
पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक विरोध प्रदर्शन होंगे क्योंकि इजरायल ने फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के प्रति अपनी प्रतिक्रिया को जमीनी हमले के साथ बढ़ाने की कसम खाई है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा कि नई टास्क फोर्स पुलिस की कार्रवाइयों के में मदद करेगी।न्यू साउथ वेल्स के पुलिस के कार्यवाहक आयुक्त डेविड हडसन ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, "यह ऑपरेशन सामुदायिक भावना, संभावित विरोध गतिविधि और भविष्य में होने वाले संभावित प्रदर्शनों के संबंध में हमारे पास उपलब्ध सभी खुफिया जानकारी हासिल करना है।"
यह भी पढ़ें- Israel Hamas: इजरायल के खुलकर समर्थन में आए जो बाइडन, नेवातिम एयरबेस पहुंचा अमेरिकी हथियारों से लदा पहला विमानयह भी पढ़ें- गाजा के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए इजरायल और मिस्र से बात कर रहा है अमेरिका, व्हाइट हाउस ने क्या कहा?