Move to Jagran APP

ईरान में सड़कों पर बड़ी संख्या में उतरे प्रदर्शनकारी, देशभर में प्रभावित रही मोबाइल इंटरनेट सेवा

ईरान सरकार के लिए महसा अमीनी की मौत के बाद से शुरू हिजाब विरोधी आंदोलन एक बड़ी चुनौती बन गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बुधवार दोपहर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के आह्वान पर पूरे तेहरान में दंगा पुलिस और सादे कपड़ों में अधिकारियों की भारी तैनाती देखी गई।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Wed, 12 Oct 2022 10:40 PM (IST)
Hero Image
नए सिरे से प्रदर्शन के आह्वान पर छात्राओं, महिलाओं के साथ आए वकील-
दुबई, एपी। ईरान में हिजाब विरोधी आंदोलन के दौरान बुधवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उतर आए। आंदोलनकारियों ने बुधवार को नए सिरे से प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस दौरान सड़कों पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उतर आए। इस दौरान ईरान में मोबाइल इंटरनेट सेवा बुरी तरह प्रभावित रही। पूरे ईरान में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष दिखाई दिया।

हिजाब विरोधी आंदोलन एक बड़ी चुनौती

ईरान सरकार के लिए महसा अमीनी की मौत के बाद से शुरू हिजाब विरोधी आंदोलन एक बड़ी चुनौती बन गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बुधवार दोपहर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के आह्वान पर पूरे तेहरान में दंगा पुलिस और सादे कपड़ों में अधिकारियों की भारी तैनाती देखी गई। प्रदर्शनकारियों में रिफाइरी कर्मचारी, बिना हिजाब के हाई स्कूल की छात्राएं व महिलाओं ने सड़कों पर मार्च किया।

प्रदर्शन मे तेज हुआ महिलाओं का गुस्सा

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, तेहरान में एक प्रदर्शन स्थल पर कम से कम 30 महिलाएं बिना हिजाब के तानाशाह को मौत के नारे लगा रही थीं। सुरक्षा बलों की धमकियों के बावजूद महिलाओं के समर्थन में पार्किंग कारों का हार्न बजाया गया। वकीलों ने भी तेहरान में ईरान सेंट्रल बार एसोसिएशन के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर 'नारी, जीवन, स्वतंत्रता' के नारे लगाए।

एडवोकेसी ग्रुप नेटब्लाक्स ने कहा, बुधवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रभावित होने की घटना से आगे सूचनाओं के प्रसार में और बाधाएं आने की आशंका है। कहा, कार्य दिवस होने और कक्षाएं चलने के दौरान पीक आवर में ईरान का इंटरनेट ट्रैफिक लगभग 25 प्रतिशत तक गिर गया था।

यह भी पढ़ें- TOP 10 News: WHO की रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे विशेषज्ञ, सीक्रेट बैलेट से होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

यह भी पढ़ें- रूस से यूरोप को तेल आपूर्ति करने वाला पाइप फटा, पुतिन ने कहा- उनका देश गैस आपूर्ति बढ़ाने के लिए तैयार