Move to Jagran APP

24 साल में पहली बार उत्तर कोरिया पहुंचे पुतिन, किम जोंग उन से मुलाकात पर टिकी दुनिया की निगाहें, क्या पश्चिमी देशों के लिए खतरे की घंटी?

Putin North Korea Visit रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस मुलाकात पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। यात्रा से पहले पुतिन ने किम जोंग उन की सराहना की और वादा किया कि वे संयुक्त रूप से पश्चिमी देशों के एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करेंगे।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Published: Tue, 18 Jun 2024 07:41 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 07:41 PM (IST)
पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को प्योंगयांग पहुंचे। (File Photo)

एपी, सियोल। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 24 वर्षों में उत्तर कोरिया का पहला दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा से पहले उन्होंने यूक्रेन में अपने कदमों का समर्थन करने के लिए उत्तर कोरिया का आभार जताया। पुतिन ने कहा कि दोनों देश मिलकर अमेरिका के नेतृत्व में उन पर लगाए गए प्रतिबंधों को मात देंगे।

वह दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को प्योंगयांग पहुंचे। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया की ओर से प्रकाशित एक लेख में पुतिन ने कोरियाई देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की सराहना की और यह वादा किया कि वे संयुक्त रूप से अनुचित और एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करेंगे। रूस और उत्तर कोरिया व्यापार और भुगतान प्रणाली विकसित करेंगे, जिसे पश्चिम नियंत्रित नहीं कर पाएगा।

यूएन ने लगाया है प्रतिबंध

बता दें कि उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सख्त आर्थिक प्रतिबंधों के दबाव में है। जबकि रूस भी यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। अमेरिका का दावा है कि उत्तर कोरिया ने रूस को यूक्रेन में उपयोग के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें और 11000 कंटेनर से ज्यादा गोला-बारूद भेजा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.