Move to Jagran APP

Nepal President Polls: राम चंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति, सुभाष चंद्र नेमबांग को दी चुनावी मात

नेपाल के चुनाव आयुक्त के हवाले से बताया कि राम चंद्र पौडेल नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए। बता दें कि नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल और सीपीएन-यूएमएल के सुभाष चंद्र नेमबांग राष्ट्रपति पद के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने थे।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 09 Mar 2023 05:33 PM (IST)
Hero Image
Nepal President Polls: राम चंद्र पौडेल बने नेपाल के नए राष्ट्रपति, सुभाष चंद्र नेमबांग को दी मात
काठमांडू, एएनआई। राम चंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए। बता दें कि नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल और सीपीएन-यूएमएल के सुभाष चंद्र नेमबांग राष्ट्रपति पद के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने थे। ऐसे में राम चंद्र पौडेल को 33,802 वोट मिले।

सुभाष चंद्र नेमबांग को मिले 15,518 वोट

समाचार एजेंसी एएनआई ने नेपाल के चुनाव आयुक्त के हवाले से बताया कि राम चंद्र पौडेल नेपाल के राष्ट्रपति चुने गए। राम चंद्र पौडेल ने 33,802 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेमबांग को 15,518 वोट मिले।

नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया कि मेरे मित्र राम चंद्र पौडेल को राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई। चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने कहा कि 518 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों और संघीय संसद के 313 सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया।

मतदान आज सुबह स्थानीय समय के अनुसार, 10 बजे शुरू हुआ, जो अपराह्न 3 बजे तक चला। मालूम हो कि मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है।

नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है। मतदान काठमांडू के न्यू बनेश्वर में नेपाल के संसद भवन में हुआ।। हिमालयी राष्ट्र में चुनाव आयोग ने हॉल में संघीय सांसदों और प्रांतीय विधानसभा सदस्यों के लिए दो अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए थे।

इतने सदस्यों ने मतदान में लिया हिस्सा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 884 सदस्यों को मतदान करना था, लेकिन संघीय सदन के 313 और प्रांतीय विधानसभाओं के 518 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभा में कोई सीट खाली नहीं है, तो निर्वाचक मंडल में मतो की कुल वैल्यू 52,786 है।

संघीय संसद के सांसद के एक मत की वैल्यू 79 और प्रांतीय विधानसभा सदस्य के मत की वैल्यू 48 है।

कौन हैं राम चंद्र पौडेल?

राम चंद्र पौडेल उप प्रधानमंत्री और नेपाल के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं और नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। राम चंद्र पौडेल को 2022 के आम चुनावों में संसद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। फरवरी 2023 में उन्हें नेपाली कांग्रेस से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में चुना गया था, जिसमें आठ अन्य दलों का समर्थन था। अब वह नेपाल के राष्ट्रपति के तौर पर काम करेंगे।