G20 Summit: राष्ट्रपिता से प्रभावित बाइडन बोले, गांधी के परस्पर विश्वास के सिद्धांत पर है भारत के साथ रिश्ता
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत और अमेरिका के बढ़ते सहयोग पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उसे महात्मा गांधी के परस्पर विश्वास के सिद्धांत पर आधारित बताया। उन्होंने इस विश्वास को कायम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। बाइडन ने जी-20 की अध्यक्षता के भारत के एक वर्ष के कार्यकाल पर सफलता की मुहर लगाते हुए बाइडन ने इसे समाधान वाला वर्ष बताया।
इस वर्ष ने साबित किया कि बड़े मसलों का किस तरह बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है। बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश मिलकर किसी भी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वैश्विक नेताओं के साथ यादगार लम्हे, PM मोदी ने खुद साझा कीं शानदार तस्वीरेंIt was an honor to visit the Raj Ghat Memorial today, and lay a wreath with my fellow G20 leaders.
— President Biden (@POTUS) September 10, 2023
Mahatma Gandhi’s message of non-violence, respect, and truth matters today more than ever — may it continue to inspire the world and be the basis of the bond between our countries. pic.twitter.com/GVL3kOUTKC