मिसाइल व ड्रोन हमले से थर्राया पूरा यूक्रेन; EU के राजनयिक वित्तीय सहायता पर कर रहे थे चर्चा, तभी रूस ने दागे गोले
रूस ने बुधवार सुबह पूरे यूक्रेन में क्रूज बैलिस्टिक मिसाइलों और शहीद ड्रोन से हमला किया। इसमें कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई और एक गर्भवती महिला सहित 10 अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार हमलों में राजधानी कीव सहित कम से कम तीन प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया जहां यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक वित्तीय सहायता पर चर्चा कर रहे थे।
एपी, कीव। रूस ने बुधवार सुबह पूरे यूक्रेन में क्रूज, बैलिस्टिक मिसाइलों और शहीद ड्रोन से हमला किया। इसमें कम से कम तीन नागरिकों की मौत हो गई और एक गर्भवती महिला सहित 10 अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, हमलों में राजधानी कीव सहित कम से कम तीन प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया, जहां यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक जोसेप बोरेल यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता और वित्तीय सहायता पर चर्चा कर रहे थे।
यूक्रेन को वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत
बता दें कि गोला-बारूद और कर्मियों की कमी से जूझ रहे यूक्रेन को पश्चिमी मदद की सख्त जरूरत है। 24 फरवरी को युद्ध अपनी दो साल की सालगिरह के करीब है, तो कुछ दीर्घकालिक विदेशी फंडिंग भी संदेह के घेरे में है। हालांकि हाल के महीनों में लगभग 1,500 किलोमीटर की अग्रिम पंक्ति मुश्किल से ही हिली है, लेकिन लंबी दूरी के हमलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिसाइलों और तोपखाने के गोला-बारूद के भंडार में क्रेमलिन की सेना का दबदबा है।
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर बसाईं खतरनाक मिसाइलें, पांच की मौत; जेलेंस्की की सेना ने तैयार की ये रणनीति
यूक्रेन में ड्रोन व मिसाइल से हमले
यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने दावा किया कि उन्होंने बुधवार सुबह के हमले में लॉन्च किए गए 64 में से 44 ड्रोन और मिसाइलों को रोक दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि बैराज ने कीव में दो लोगों की जान ले ली। क्षेत्रीय गवर्नर विटाली किम ने कहा कि हमले में दक्षिणी यूक्रेन के शहर मायकोलाइव में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जहां लगभग 20 आवासीय इमारतें और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए।
इसके अलावा कीव में 13 लोग घायल हुए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्कीव में एस-300 मिसाइल हमले में एक 52 वर्षीय महिला मामूली रूप से घायल हो गई।