Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेनी ब्लड ट्रान्सफ्यूशन सेंटर पर किया हमला, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी
Russia-Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को करीब 15 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है। इस बीच एक बार फिर रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि एक रूसी निर्देशित हवाई बम ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में एक रब्लड ट्रान्सफ्यूशन सेंटर पर हमला किया है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 06 Aug 2023 09:09 PM (IST)
कीव, एजेंसी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को करीब 15 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। दोनों देशों की सेनाएं लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है। इस बीच एक बार फिर रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि एक रूसी निर्देशित हवाई बम ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन में एक ब्लड ट्रान्सफ्यूशन सेंटर पर हमला किया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई आतंकी करतूत
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा कि बचावकर्मी अब खार्किव क्षेत्र में कुपियांस्क समुदाय पर हमले के बाद आग से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि आतंकवादियों को हराना जीवन को महत्व देने वाले हर व्यक्ति के लिए सम्मान की बात है।
रूसी हमले में प्रभावित हुआ ब्लड ट्रान्सफ्यूशन सेंटर
यूक्रेन ने कहा कि रात भर हुए रूसी हवाई हमलों में ब्लड ट्रान्सफ्यूशन सेंटर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, मॉस्को ने बताया कि उन्होंने रविवार को राजधानी की ओर जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। यह इस सप्ताह में इस तरह का तीसरा हमला है।गोलाबारी में एक नागरिक हुआ घायल
इसके साथ ही मॉस्को द्वारा नियुक्त एक अधिकारी ने बताया कि रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों में भारी गोलाबारी की गई, जिसमें एक नागरिक चालक घायल हो गया है। बता दें कि इस हमले के बाद रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर यातायात रोक दिया गया है।
रूस ने एक ड्रोन को मार गिराया
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि रविवार को राजधानी के दक्षिण में एक ड्रोन को मार गिराया गया है। वहीं, यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रात भर हुए हमले में कम से कम 10 रूसी मिसाइलों ने यूक्रेनी क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है।यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने रूस द्वारा रातोंरात लॉन्च की गई 40 क्रूज मिसाइलों में से 27 को मौके पर ही तबाह कर दिया है। इसमें यह भी कहा गया कि रूस ने तीन किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलें लॉन्च की, लेकिन उनके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई। यह स्पष्ट नहीं है कि उन 10 क्रूज मिसाइलों का क्या हुआ जिन्हें मार गिराया नहीं गया था।