Russia Ukraine News: यूक्रेन ने रूस में घुसकर फिर किया ड्रोन हमला, वायुसेना अड्डे से उठी आग की लपटें
यूक्रेन ने लगातार दूसरे दिन रूस में घुसकर उसके एक और वायुसेना अड्डे को निशाना बनाया। मंगलवार को ड्रोन हमले में वायुसेना अड्डे से आग की लपटें उठने की तस्वीरें सामने आई हैं। सोमवार को हुए हमले में दो लोगों की मौत हुई थी।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 07 Dec 2022 03:23 AM (IST)
कीव, एजेंसी। पिछले नौ महीने से ज्यादा समय से यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में रूस की हवाई रक्षा की पोल खुल गई है। यूक्रेन ने लगातार दूसरे दिन रूस में घुसकर उसके एक और वायुसेना अड्डे को निशाना बनाया। मंगलवार को ड्रोन हमले में वायुसेना अड्डे से आग की लपटें उठने की तस्वीरें सामने आई हैं।
समाचार एजेंसी रॅायटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने एक दिन पहले रूस में सैकड़ों किलोमीटर अंदर दो वायुसेना अड्डों को निशाना बनाया था। इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। यूक्रेन के समीप स्थित रूसी शहर कुर्स्क के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के हुए हमले के बाद वायुसेना अड्डे से काले धुंए के उठते गुबार की तस्वीरें साझा की। यहां के गवर्नर ने बताया कि एक तेल भंडार फुंक गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेस्की रेजनिकोव ने इस मामले पर कसा तंज
इससे पहले रूस ने एंजेल्स और रायजान हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले की पुष्टि की थी। दोनों अड्डों पर कई बमवर्षक हमले के लिए तैयार स्थिति में रहते हैं। हालांकि यूक्रेन ने इन हमलों की सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन खुशी देखने को मिली। हमले के बारे में पूछे जाने पर यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेस्की रेजनिकोव ने मजाक में कहा कि रूसी अड्डों से लापरवाही में सिगरेट से धुंआ उठा होगा।
इधर, रूस ने हमले के जवाब में यूक्रेन में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले किए। जबकि यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि उसने करीब 70 मिसाइलों को मार गिराया। हालांकि हमलों में बिजली संयंत्रों को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है। इससे यूक्रेन के बड़े इलाके में अंधेरा छा गया है।क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूसी अधिकारी सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। रूसी ब्लागर्स, जो आमतौर पर अपने देश की सेना में अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखते हैं, उन्होंने भी रक्षात्मक उपायों की कमी की आलोचना की।
सैनिकों से मिले जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की मंगलवार को पश्चिमी डोनबास क्षेत्र में अग्रिम मोर्चे पर पहुंचे और सैनिकों से मुलाकात की। उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा, आप हमारी आजादी की अग्रिम चौकी हैं। आप हमारी ताकत हैं।
अभी शांति वार्ता की संभावना नहीं
क्रेमलिनरूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने मंगलवार को कहा कि वह यूक्रेन में स्थायी शांति को लेकर अमेरिका की बात से सहमत है। लेकिन अभी वार्ता की कोई संभावना दिख नहीं रही है। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि यूक्रेन में जारी संघर्ष का कूटनीति के माध्यम से समाधान निकलना चाहिए।