Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, पहली बार दागी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल
रूस ने यूक्रेन के हमले के बाद जवाब में पहली बार लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली इंटर कॉन्टिनेंटल यानी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का इस्तेमाल यूक्रेन में किया है। इस हमले के बाद एटमी जंग का खतरा दुनिया पर मंडराने लगा है। हाल ही में अमरेकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों के उपयोग को हरी झंडी दी थी।
पीटीआई, कीव। Russia Ukraine War। रूस ने यूक्रेन पर एक इंटर कॉन्टिनेंटल यानी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल (ICBM) दागी है। यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में पहली बार रूस ने इंटर कॉन्टिनेंटल मिसाइलों से हमला किया है।
जानकारी के मुताबिक, आज (21 नवंबर) की सुबह 5 से 7 बजे के बीच रूस की ओर से यह हमला किया गया। आशंका जताई जा रही है कि रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। इस मिसाइल की रेंज 5,800 किमी है। यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है। इस मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया गया है।
यूक्रेन की इंटेलिजेंस ने किया था आगाह
गौरतलब है कि 20 नवंबर को यूक्रेन की इंटेलिजेंस ने दावा किया था कि रूसी सेना इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को दागने की तैयारी कर रही है।हाल ही में रूस ने दावा किया था कि उसके हवाई डिफेंस सिस्टम ने दो ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया है।
सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है।
Russia most likely fired a RS-26 „Rubezh“ ICBM against the Ukrainian city of Dnipro at 5am local time. The launch site was presumably Astrakhan. The warheads were non-nuclear. The accuracy of this missile is 90m-250m CEP and for conventional strikes absolutely inaccurate, though… pic.twitter.com/MrsxwoDrhO
— (((Tendar))) (@Tendar) November 21, 2024