Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: यूक्रेन में कराह उठी मानवता, रूसी हमले से प्रसूति अस्‍पताल में दो दिन के शिशु की मौत

रूसी आक्रमण में विलनियांस्क में अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं को भीषण हमले का निशाना गया। इसमें अस्‍पताल में भर्ती रोगी ओर कर्मचारी भी शामिल हैं। इससे पहले नौ मार्च का हवाई हमले में मारियुपोल के कब्जे वाले बंदरगाह शहर में एक प्रसूति अस्पताल को नष्ट कर दिया था।

By AgencyEdited By: Arun kumar SinghUpdated: Wed, 23 Nov 2022 07:37 PM (IST)
Hero Image
प्रसूति वार्ड पर रात भर राकेट से हमला किया गया
 कीव, एपी। यूक्रेन में मंगलवार-बुधवार की रात अस्पताल पर हुए रूसी हमले में मानवता कराह उठी। जच्चा-बच्चा वार्ड में महज दो दिन पहले जन्मा बच्चा युद्ध की विभीषिका की चपेट में आ गया और बिना कुछ जाने-समझे ही दुनिया से विदा हो गया। अस्पताल के मलबे से जिंदा बचा ली गई बच्चे की मां का करुण आर्तनाद अब सबका दिल दहला रहा है। यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का ने इसे भयावह पीड़ा देने वाली घटना बताया है। कहा, हम इस घटना को कभी नहीं भूलेंगे और न ही जिम्मेदार लोगों को माफ करेंगे। क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि ये राकेट रूसी थे।

अस्‍पताल और उसकी सुविधाओं को बनाया गया निशाना

यूक्रेन युद्ध के नौ महीने पूरे होने से एक दिन पहले यह हमला जपोरीजिया शहर के नजदीक विलियांस्क में हुआ। क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्जेंडर स्तारुख ने इंटरनेट मीडिया पर बताया है कि अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में रात के समय मिसाइल हमला हुआ, उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। हमले में अस्पताल की दो मंजिला इमारत नष्ट हो गई है। इससे पहले मार्च में मारीपोल में रूसी सेना ने वहां के महिला अस्पताल पर हमला किया था।

क्षेत्रीय गवर्नर ने घटना पर दुख जताते हुए लिखा

क्षेत्रीय गवर्नर आलेक्‍जेंडर रुख ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर लिखा क‍ि रात में रूसी राक्षसों ने विल्नियास्क में अस्पताल के छोटे प्रसूति वार्ड में काफी संख्‍या में राकेट दागे। हमारे दिलों पर दुख छा गया। हमले में एक बच्ची को मारा गया, जिसने अभी-अभी दिन का उजाला देखा था। बचावकर्ता साइट पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में मलबे के टीले के ऊपर से उठता हुआ घना धुआं दिखाई देता है, जिसे इमरजेंसी कर्मचारियों द्वारा उजाले में साफ किया जा रहा है।

मलबे से बच्‍ची की मां और एक डाक्टर को निकाला गया

स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने शुरू में कहा था कि हमले में एक बच्ची की मौत हो गई थी और मलबे से बच्‍ची की मां और एक डाक्टर को निकाला गया था। उस समय वार्ड में वे ही लोग थे। बाद वाली पोस्ट में बताया गयाकि बचाई गई महिला नवजात शिशु की मां थी। इसमें कहा गया है कि हमले में दो मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। यूक्रेन के उत्‍तर में जपोरिजिया क्षेत्र के उत्तर में विलनियांस्क है। यह यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 500 किलोमीटर (300 मील) दक्षिण-पूर्व में है। जपोरिजिया (Zaporizhzhia) के अन्य हिस्सों में रूस का कब्जा है और यह उन चार यूक्रेनी क्षेत्रों में से एक है, जिसे रूस ने सितंबर में दिखावटी जनमत संग्रह के बाद अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

खेरसान में बिजली न आने से लोगों का इलाज और आपरेशन मुश्किल

इधर, दक्षिणी शहर खेरसान की हालत बेहद खराब है। वहां पर बिजली न आने से लोगों का इलाज और आपरेशन मुश्किल हो रहे हैं। डाक्टर मोबाइल फोन की रोशनी और फ्लैश लाइट में आपरेशन कर रहे हैं। इस शहर को इसी महीने रूसी सेना छोड़कर गई है। उत्तर-पूर्वी शहर कुपियांस्क में रूसी हमले में दो नागरिकों की मौत हुई है और दो अन्य घायल हुए हैं। इन हमलों में नौ मंजिला इमारत और एक मेडिकल क्लीनिक को भारी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Fact Check Story: राहुल गांधी ने नहीं दिया चीलों के बेरोजगार होने का बयान, वायरल हो रहा ऑल्टर्ड वीडियो

11 यूक्रेनी शहरों और गांवों पर 30 से ज्यादा मिसाइलें रूसी सेना दागीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि आतंकी देश नागरिकों और नागरिक ठिकानों पर लगातार हमले कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। बावजूद इसके वह नौ महीनों में अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि मंगलवार रात 11 यूक्रेनी शहरों और गांवों पर 30 से ज्यादा मिसाइलें रूसी सेना दागीं। इनमें भारी नुकसान की खबर है।

आतंकी कृत्य है यूक्रेन पर रूस का हमला

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस) में यूरोपीय संसद ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला एक आतंकी कृत्य है। इस प्रस्ताव के समर्थन में 493 वोट पड़े जबकि विरोध में 58 वोट, 48 प्रतिनिधियों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

इसे भी पढ़ें: रूस के मिसाइल हमलों से बेहाल हुआ यूक्रेन, सर्दी से मुकाबला करने के लिए कंबल इकट्ठा करने के लिए कहा गया