Ukraine War: 'पुतिन आतंकी हैं, जो मिसाइलों से बात करते हैं' रूसी हमले के बाद बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री
Russia Ukraine War यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक आतंकवादी बताया है जो सिर्फ मिसाइलों से बात करता है। यूक्रेनी विदेश मंत्री का यह बयान कीव पर ताजा रूसी हमले के बाद आया है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 10 Oct 2022 02:01 PM (IST)
कीव, रायटर्स। Russia Ukraine War: यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Ukrainian Foreign Minister Dmytro Kuleba) ने कहा कि सोमवार को यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमलों से पता चलता है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) 'एक आतंकवादी है, जो मिसाइलों से बात करते हैं।'
'पुतिन की रणनीति यूक्रेन में आतंक फैलाना है'
कुलेबा ने ट्विटर पर लिखा, 'यूक्रेन में कई रूसी मिसाइल हमले हुए हैं। पुतिन की एकमात्र रणनीति शांतिपूर्ण यूक्रेनी शहरों पर आतंक फैलाना है, लेकिन वह यूक्रेन को नहीं तोड़ेंगे। यह उन सभी तुष्टीकरण करने वालों के लिए भी उनकी प्रतिक्रिया है जो शांति के बारे में उनसे बात करना चाहते हैं। पुतिन एक आतंकवादी हैं, जो मिसाइलों से बात करते हैं।'
इससे पहले, यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार को जोरदार धमाके हुए। कीव के अलावा, अन्य शहरों को भी निशाना बनाया गया। हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाकों की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर दो दिन पहले धमाका हुआ था ।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine war: यूक्रेन की राजधानी कीव में मिसाइल अटैक, कई लोगों के मारे जाने की आशंका