Move to Jagran APP

स्पेन की मदद से रूस से 'लोहा' लेगा यूक्रेन, संघर्ष के बीच जेलेंस्की ने किया रक्षा समझौता; अमेरिका को लेकर कह दी बड़ी बात

यूक्रेन ने स्पेन के साथ द्विपक्षीय रक्षा समझौता किया है। मैड्रिड में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया। जेलेंस्की ने कहा कि अगर हमारे पास ये पैट्रियट सिस्टम होते तो रूसी जहाज ग्लाइड बम गिराने के लिए करीब से उड़ान नहीं भर पाते। जेलेंस्की अब पुर्तगाल का दौरा करेंगे।

By Sonu Gupta Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 27 May 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
रूस से साथ संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्पेन से किया रक्षा समझौता। फाइल फोटो।
रायटर, मैड्रिड। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच यूक्रेन ने स्पेन के साथ द्विपक्षीय रक्षा समझौता किया है। मैड्रिड में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत स्पेन ने इस साल यूक्रेन को एक अरब यूरो के सैन्य उपकरण प्रदान करने का वादा किया है। यह समझौता जमीनी, हवाई, नौसैनिक और अन्य उपयोगों के लिए आधुनिक सैन्य उपकरणों की आपूर्ति का समर्थन करता है।

सांचेज ने कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों से पैट्रियट मिसाइल लांचरों की मांग कर रहा है। स्पेन से ऐसी खेप फिलहाल संभव नहीं है। वे यह देख रहे हैं कि कितने कीव भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्पेन पहले से ही मिसाइलें उपलब्ध करा रहा है और वैकल्पिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति पर भी विचार कर रहा है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

वहीं, जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को तत्काल सात अमेरिकी निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है, ताकि रूस को बिजली ग्रिड और नागरिक क्षेत्रों के साथ-साथ सैन्य लक्ष्यों पर ग्लाइड बमों से हमला करने से रोका जा सके। यह व्यापक विनाश का कारण बन रहे हैं।

अगर हमारे पास ये पैट्रियट सिस्टम होते, तो रूसी जहाज ग्लाइड बम गिराने के लिए करीब से उड़ान नहीं भर पाते। जेलेंस्की अब पुर्तगाल का दौरा करेंगे। उनका मंगलवार को प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो और राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा से मिलने का कार्यक्रम है। वहां इसी तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।- राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेनी ड्रोन ने लंबी दूरी के रूसी सैन्य रडार को बनाया निशाना

यूक्रेन ने ड्रोन से रविवार को रूसी लंबी दूरी के रडार को निशाना बनाया। यह यूक्रेनी सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे पर हफ्ते में दूसरा हमला है। हमले का लक्ष्य कीव की सेना के कब्जे वाले निकटतम क्षेत्र से 1,500 किमी दूर आरेनबर्ग क्षेत्र में ओ‌र्स्क शहर के पास वोरोनिश एम रडार था।

मास्को ने नहीं की अभी कोई टिप्पणी

मास्को की ओर से तत्काल टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं, रूस की ओर से किए गए हमले में यूक्रेन के दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र में तीन लोग मारे गए और छह घायल हो गए। इस बीच, एक रूसी सैन्य अदालत ने सोमवार को धोखाधड़ी के संदेह में गिरफ्तार रूस की 58वीं सेना के पूर्व कमांडर इवान पोपोव को रिहा करने से इनकार कर दिया है।

जर्मनी ने यूक्रेन के लिए नाटो सुरक्षा कवच के विचार का विरोध किया

जर्मन सरकार पश्चिमी यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बचाने के लिए नाटो क्षेत्र से रक्षात्मक ढाल स्थापित करने के विचार का विरोध किया है। सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने कहा कि यह इस संघर्ष में एक प्रत्यक्ष भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ेंः Monsoon Update: किसानों के लिए आई गुड न्यूज, UP समेत इन राज्यों में होगी सबसे अधिक बारिश; मानसून पर आया IMD का नया अपडेट

Bomb Threat Call: ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, फोन कॉल के बाद पुलिस सतर्क; चलाया तलाशी अभियान