Russia-Ukraine War: जेलेंस्की ने युद्ध के बीच रक्षा मंत्री ओलेक्सी को किया बर्खास्त, अब इनको मिलेगी कमान
Ukraine Defense Minister वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से युद्ध के बीच बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को बर्खास्त कर दिया है। ओलेक्सी की जगह क्रीमिया के सांसद रुस्तम उमेरोव को नियुक्त किया जाएगा। जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए कहा कि 550 दिनों से ज्यादा चल रहे इस युद्ध को उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता थी।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 05:12 AM (IST)
कीव, एपी। Ukraine Defense Minister रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार को जेलेंस्की ने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को बर्खास्त कर दिया है। ओलेक्सी की जगह क्रीमिया के सांसद रुस्तम उमेरोव को नियुक्त किया जाएगा।
उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता
जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए कहा कि 550 दिनों से ज्यादा चल रहे इस युद्ध को उमेरोव जैसे नए नेतृत्व की आवश्यकता थी। जेलेंस्की ने आगे कहा कि उनका मानना है कि रक्षा मंत्रालय को सेना और आम लोगों दोनों के साथ नए दृष्टिकोण और विभिन्न प्रारूपों के तहत बातचीत बढ़ाने की आवश्यकता है।
विपक्षी पार्टी से हैं सांसद
विपक्षी होलोस पार्टी के 41 वर्षीय उमेरोव ने सितंबर 2022 से यूक्रेन के राज्य संपत्ति कोष के प्रमुख के रूप में कार्य किया है। वह युद्धबंदियों, कब्जे वाले क्षेत्रों से नागरिकों और बच्चों की सुरक्षित निकासी में भी शामिल थे।उमेरोव संयुक्त राष्ट्र समर्थित अनाज सौदे पर रूस के साथ बातचीत में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा थे।
सैन्य घोटाले पर गई कुर्सी
अगस्त में, रक्षा मंत्रालय द्वारा सैन्य जैकेटों की खरीद को लेकर एक घोटाला सामने आया था, जिसके बाद ओलेक्सी को हटाए जाने की बातें चल रही थी। यूक्रेनी खोजी पत्रकारों ने खुलासा किया था कि सैन्य सामग्री सामान्य से तीन गुना अधिक कीमत पर खरीदी गई थी और सर्दियों की जैकेटों के बजाय गर्मियों की जैकेट का ऑर्डर दिया गया था।आपूर्तिकर्ता के सीमा शुल्क दस्तावेजों में, जैकेट की कीमत 29 अमेरिकी डॉलर प्रति यूनिट थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने 86 अमेरिकी डॉलर प्रति यूनिट का भुगतान किया। रेजनिकोव ने पिछले सप्ताह एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोपों से इनकार किया था।उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को डेलावेयर में कहा कि उन्हें पता है कि जेलेंस्की ने उनके रक्षा प्रमुख की जगह ले ली है। हालांकि, उन्होंने इसपर कोई टिप्पणी करने से मना किया।