Move to Jagran APP

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागी थी विनाशकारी जिरकॉन मिसाइल, ध्वनि की गति से नौ गुना तेज है रफ्तार

Zircon Hypersonic Missile रूस ने बीते सात फरवरी को यूक्रेन पर हमले के दौरान हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल दागी थी। कीव के एक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के फारेंसिक परीक्षणों के प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिसाइल के टुकड़ों और उन पर दर्ज विवरण से उसके जिरकान होने की बात प्रमाणित होती है। उन्होंने मिसाइल मलबे को दिखाने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Tue, 13 Feb 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागी थी विनाशकारी जिरकॉन मिसाइल (फाइल फोटो)
रायटर, कीव। Zircon Hypersonic Missile: रूस ने बीते सात फरवरी को यूक्रेन पर हमले के दौरान हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल दागी थी। कीव के एक वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के फारेंसिक परीक्षणों के प्रमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने दी जानकारी

संस्थान के निदेशक आलेक्जेंडर रुविन ने प्रारंभिक विश्लेषण का हवाला देते हुए अपने टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिसाइल के टुकड़ों और उन पर दर्ज विवरण से उसके जिरकान होने की बात प्रमाणित होती है।

1,000 किमी की दूरी तय करती है मिसाइल

उन्होंने मिसाइल मलबे को दिखाने के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। यह मिसाइल 1,000 किमी की दूरी तय करती है। इसकी रफ्तार ध्वनि की गति से नौ गुना तेज है। सैन्य विश्लेषकों के अनुसार, इसकी हाइपरसोनिक गति बहुत मायने रख सकती है।

जून 2022 में किया था जिरकॉन का परीक्षण

उल्लेखनीय है रूस ने जून 2022 में कहा था कि उसने जिरकॉन का परीक्षण पूरा कर लिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जिरकॉन को बेजोड़ हथियार प्रणालियों की नई पीढ़ी का हिस्सा बताया था। बता दें कि सात फरवरी को यूक्रेन में हुए हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए और आवासीय भवनों और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति हुई थी। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें- PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी के लिए दीवानगी, अहलन मोदी के लिए 65 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें- Pakistan Elections 2024: नवाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय! विपक्ष में बैठेगी इमरान खान की PTI; इस फॉर्मूले के तहत बनेगी सरकार